ETV Bharat / state

फर्जी कंपनी बनाकर 400 लोगों को ठगने वाली पूजा थापा के दफ्तर पर दबिश - इंदौर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

इंदौर में 400 लोगों से ठगी करने वाली फर्जी कंपनी की मालिक और गैंग की सरगना पूजा थापा के दफ्तर पर छापा मारकर पुलिस ने अहम सामग्री बरामद की है. पूजा थापा फरार चल रही है. इंदौर पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए गोवा गई हुई है. (Raid on the office of Pooja Thapa) (Cheated 400 people by fake company)

Raid on the office of Pooja Thapa
फर्जी कंपनी बनाकर 400 को ठगा
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:24 PM IST

इंदौर। इंदौर की राउ पुलिस ने पिछले दिनों एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस मामले में अभी तक 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी पूजा थापा कार्रवाई के दौरान शहर से बाहर थी, जिसके कारण पुलिस उसको पकड़ नहीं पाई. पुलिस ने उसकी विजय नगर क्षेत्र में मौजूद फर्जी कंपनी पर दबिश दी. दबिश के बाद अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं छापे के दौरान ऑफिस से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं.

400 लोगों को ठगा है : तकरीबन 400 लोगों से ठगी करने के मामले में पिछले दिनों एक बड़ी कार्रवाई राउ पुलिस ने की थी. कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए और 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी पूजा थापा पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी लगी की पूजा थापा का विजय नगर क्षेत्र स्थित बिल्डिंग में इन्फिटी के नाम से एक ऑफिस है. पुलिस ने शनिवार को उसी ऑफिस पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए. वहीं कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस ने कम्प्यूटर जब्त किये हैं. पुलिस ने ऑफिस में कम्यूटर के साथ ही सिम भी बरामद की है.

छिंदवाड़ा में किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- कर्ज से परेशान थे

विभिन्न तरह के एग्रीमेंट जब्त : छापे में विभिन्न तरह के एग्रीमेंट और एक डायरी पुलिस ने बरामद की है. संभवतः इस डायरी में उन लोगो की जानकारी हो सकती है, जिनसे इन लोगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जिस विजय नगर क्षेत्र की बिल्डिंग में इन्फिटी के नाम से ऑफिस संचालित होता था वह पूजा थापा संचालित करती थी. आईटी कंपनी के नाम पर ऑफिस विकास जायसवाल, विशाल भट्ट ने किराए पर लिया था, जिसका किराए 32 हजार रुपये प्रति महीना था. आरोपी पूजा थापा का भाई अंकित थापा उसी के साथ रहता था और एक निजी कंपनी में मात्र 10000 की नौकरी करता है. वहीं पुलिस उसे भी पकड़ कर पूजा थापा के ऑफिस गई. पूजा थापा के भाई का कहना है कि वह क्या काम करती थी, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.

(Raid on the office of Pooja Thapa) (Cheated 400 people by fake company)

इंदौर। इंदौर की राउ पुलिस ने पिछले दिनों एडवाइजरी कंपनी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस मामले में अभी तक 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी पूजा थापा कार्रवाई के दौरान शहर से बाहर थी, जिसके कारण पुलिस उसको पकड़ नहीं पाई. पुलिस ने उसकी विजय नगर क्षेत्र में मौजूद फर्जी कंपनी पर दबिश दी. दबिश के बाद अहम जानकारियां मिली हैं. वहीं छापे के दौरान ऑफिस से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं.

400 लोगों को ठगा है : तकरीबन 400 लोगों से ठगी करने के मामले में पिछले दिनों एक बड़ी कार्रवाई राउ पुलिस ने की थी. कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए और 10 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी पूजा थापा पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान इस बात की जानकारी लगी की पूजा थापा का विजय नगर क्षेत्र स्थित बिल्डिंग में इन्फिटी के नाम से एक ऑफिस है. पुलिस ने शनिवार को उसी ऑफिस पर दबिश दी और बड़ी मात्रा में विभिन्न तरह के दस्तावेज जब्त किए. वहीं कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस ने कम्प्यूटर जब्त किये हैं. पुलिस ने ऑफिस में कम्यूटर के साथ ही सिम भी बरामद की है.

छिंदवाड़ा में किसान दंपती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन बोले- कर्ज से परेशान थे

विभिन्न तरह के एग्रीमेंट जब्त : छापे में विभिन्न तरह के एग्रीमेंट और एक डायरी पुलिस ने बरामद की है. संभवतः इस डायरी में उन लोगो की जानकारी हो सकती है, जिनसे इन लोगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया. जिस विजय नगर क्षेत्र की बिल्डिंग में इन्फिटी के नाम से ऑफिस संचालित होता था वह पूजा थापा संचालित करती थी. आईटी कंपनी के नाम पर ऑफिस विकास जायसवाल, विशाल भट्ट ने किराए पर लिया था, जिसका किराए 32 हजार रुपये प्रति महीना था. आरोपी पूजा थापा का भाई अंकित थापा उसी के साथ रहता था और एक निजी कंपनी में मात्र 10000 की नौकरी करता है. वहीं पुलिस उसे भी पकड़ कर पूजा थापा के ऑफिस गई. पूजा थापा के भाई का कहना है कि वह क्या काम करती थी, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है.

(Raid on the office of Pooja Thapa) (Cheated 400 people by fake company)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.