इंदौर। खाद्य विभाग की टीम ने जिले के चंदन नगर क्षेत्र स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री पर छापा मारा है. इस दौरान विभाग को कई प्रकार की अनियमितताएं मिली हैं, जिसके बाद विभाग ने फैक्ट्री संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही कंपनी में चॉकलेट बनाने पर पाबंदी लगा दी है.
त्योहार से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई, कई दुकानों से लिए गए सैंपल
सफाई को लेकर कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज
जिला खाद्य विभाग की टीम ने चंदन नगर पुलिस में इस मामले को लेकर एक शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि न्यू वंदना इंटरप्राइजेज कम्पनी में जिस तरह की सामाग्री तैयार हो रही है वह मिस ब्रांड हैं. उसमें सफाई का भी ध्यान नहीं रखा गया है. वहीं, न्यू वंदना इंटरप्राइजेज एक खाद्य सामाग्री बनाने वाली कंपनी है और खाने की वस्तुओं में इस प्रकार की लापरवाही से अनेक बिमारियां पैदा हो सकती है. बहरहाल, पुलिस कंपनी के संचालक से पूछताछ कर रही है और जिले में इस प्रकार की अन्य कंपनियों की भी जांच कर रही है.