ETV Bharat / state

इंदौर के पुनीत के नाम अब तक 12 रिकॉर्ड दर्ज, 786 अंक की 72 देशों की करेंसी की जमा - इंदौर

इंदौर के पुनीत पुरोहित ने 786 अंक की 72 देशों की करेंसी एकत्रित कर 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' में अपना नाम दर्ज किया है.

72 देशों से करेंसी इकट्ठा कर पुनीत ने बनाए 12 रिकॉर्ड
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 2:04 PM IST

इंदौर। शहर के पुनीत पुरोहित 786 अंक के लिए इतने जुनूनी हैं कि वे अपने नाम अब तक 12 रिकॅार्ड कर चुके हैं. अमित में जुनून इस कदर है कि उनके पास मोबाइल नंबर, बिजली बिल, गाड़ी का नंबर, पानी की बोतल सहित तमाम उपयोगी वस्तुओं पर भी वही अंक अंकित हैं. इतना ही नहीं पुनीत के पास 786 अंक की 72 देशों की करेंसी मौजूद है, जिसके लिए उनका नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज है.

72 देशों से करेंसी इकट्ठा कर पुनीत ने बनाए 12 रिकॉर्ड

पुनीत पुरोहित को बचपन की एक घटना के बाद 786 अंक से लगाव हो गया था. पुनीत के पास न सिर्फ भारत की बल्कि अन्य 71 देशों की करेंसी मौजूद है, जिसमें 786 अंक अंकित है. भारतीय करेंसी में पुनीत के पास 1 से 2000 तक के नोटों के कलेक्शन हैं. इन सभी नोटों पर 786 अंक अंकित है.

महज 9 साल की उम्र में पुनीत एक दुकान पर जाया करते थे, जहां 786 के नोट को दुकानदार ने लेमिनेशन करवाकर फ्रेम में रख था. पुनीत दुकानदार से अक्सर पूछते थे कि यह क्या है और दुकानदार उन्हें कहता था कि यह बरकती नोट है. एक दिन अचानक जब पुनीत के हाथ में 786 अंक का नोट आया तो वह उस दुकानदार को दिखाने गए और पूछा कि क्या यही बरकती नोट है, तब दुकानदार ने बच्चा समझकर उनका नोट अपने पास रख लिया और उसे दूसरा नोट दे दिया. जिसके बाद पुनीत रोते हुए घर लौट गए और ठान लिया कि वे 786 नंबर के नोट जमा करना शुरू करेंगे. उस दिन से नोट जमा करने का शुरू हुआ ये सफर आज तक जारी है.


786 अंक के 72 देशों की करेंसी एकत्रित करने का रिकॉर्ड फिलहाल पुनीत के पास है. इससे पहले 14 देशों की इस तरह की करेंसी जमा करने का रिकॉर्ड था, जिसे पुनीत ने तोड़ दिया. पुनीत बताते हैं कि यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनके पिता ने हमेशा उनका समर्थन किया. धीरे-धीरे करेंसी के साथ-साथ तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुएं भी एकत्रित की गईं, जिस पर 786 अंक लिखा था. पुनीत के पास हर तरह के 786 के नोटों का संग्रह है जिनमें शुरुआत में, अंत में, बीच में और आगे-पीछे दोनों तरफ एक साथ 786 लिखा है.

इंदौर। शहर के पुनीत पुरोहित 786 अंक के लिए इतने जुनूनी हैं कि वे अपने नाम अब तक 12 रिकॅार्ड कर चुके हैं. अमित में जुनून इस कदर है कि उनके पास मोबाइल नंबर, बिजली बिल, गाड़ी का नंबर, पानी की बोतल सहित तमाम उपयोगी वस्तुओं पर भी वही अंक अंकित हैं. इतना ही नहीं पुनीत के पास 786 अंक की 72 देशों की करेंसी मौजूद है, जिसके लिए उनका नाम 'वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड' में दर्ज है.

72 देशों से करेंसी इकट्ठा कर पुनीत ने बनाए 12 रिकॉर्ड

पुनीत पुरोहित को बचपन की एक घटना के बाद 786 अंक से लगाव हो गया था. पुनीत के पास न सिर्फ भारत की बल्कि अन्य 71 देशों की करेंसी मौजूद है, जिसमें 786 अंक अंकित है. भारतीय करेंसी में पुनीत के पास 1 से 2000 तक के नोटों के कलेक्शन हैं. इन सभी नोटों पर 786 अंक अंकित है.

महज 9 साल की उम्र में पुनीत एक दुकान पर जाया करते थे, जहां 786 के नोट को दुकानदार ने लेमिनेशन करवाकर फ्रेम में रख था. पुनीत दुकानदार से अक्सर पूछते थे कि यह क्या है और दुकानदार उन्हें कहता था कि यह बरकती नोट है. एक दिन अचानक जब पुनीत के हाथ में 786 अंक का नोट आया तो वह उस दुकानदार को दिखाने गए और पूछा कि क्या यही बरकती नोट है, तब दुकानदार ने बच्चा समझकर उनका नोट अपने पास रख लिया और उसे दूसरा नोट दे दिया. जिसके बाद पुनीत रोते हुए घर लौट गए और ठान लिया कि वे 786 नंबर के नोट जमा करना शुरू करेंगे. उस दिन से नोट जमा करने का शुरू हुआ ये सफर आज तक जारी है.


786 अंक के 72 देशों की करेंसी एकत्रित करने का रिकॉर्ड फिलहाल पुनीत के पास है. इससे पहले 14 देशों की इस तरह की करेंसी जमा करने का रिकॉर्ड था, जिसे पुनीत ने तोड़ दिया. पुनीत बताते हैं कि यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कभी हार नहीं मानी. उनके पिता ने हमेशा उनका समर्थन किया. धीरे-धीरे करेंसी के साथ-साथ तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुएं भी एकत्रित की गईं, जिस पर 786 अंक लिखा था. पुनीत के पास हर तरह के 786 के नोटों का संग्रह है जिनमें शुरुआत में, अंत में, बीच में और आगे-पीछे दोनों तरफ एक साथ 786 लिखा है.

Intro:786 के एक बरकती नोट ने इंदौर के अमित पुरोहित को इतना जुनूनी बना दिया कि आज पुनीत के पास 72 देशों की 786 अंक की करेंसी मौजूद है 786 अंक से पुनीत को इतना प्रेम है कीनोट के अलावा वाहन पानी की बोतल मोबाइल नंबर बिजली बिल समेत तमाम उपयोगी वस्तुओं पर भी वही अंक अंकित है इसी जुनून के कारण ही वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड समेत पुनीत के नाम फिलहाल 12 रिकॉर्ड है


Body:इंदौर के एमआईजी कॉलोनी में रहने वाले पुनीत पुरोहित को बचपन से ही 786 अंक से एक घटना के बाद लगाव हो गया था पुनीत के पास फिलहाल नसीब भारत की करेंसी है बल्कि अन्य 71 देशों की करेंसी भी मौजूद है जिसमें 786 अंक अंकित है भारतीय करेंसी में पुनीत के पास 1 से लेकर 2000 तक के नोटों के कलेक्शन है इन सभी नोटों पर 786 अंक अंकित है 786 अंक के 72 देशों की करेंसी एकत्रित करने का रिकॉर्ड फिलहाल पुनीत के पास है इससे पहले इस तरह का रिकॉर्ड होल्डर जिनके पास था वे सिर्फ 14 देशों के ही करेंसी एकत्रित कर पाए थे पुनीत बताते हैं कि यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा कई बार रिश्तेदारों ने इस जुनून को ही व्यर्थ तक बता दिया लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी पिता ने समर्थन किया और फिर करेंसी के साथ-साथ तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुएं भी एकत्रित की गई जिस पर 786 अंक अंकित था

महज 9 वर्ष की उम्र में पुनीत अक्षर एक दुकान पर जाया जा करते थे जहां 786 के नोट को दुकानदार ने लेमिनेशन करवाकर फ्रेम में रखवाया था पुनीत दुकानदार से अक्सर पूछते थे कि यह क्या है और दुकानदार उन्हें कहता था कि यह बरकती नोट है उस वक्त पुनीत बरकती नोट का अर्थ नहीं समझते थे एक दिन अचानक जब पुनीत के हाथ में 786 अंक का नोट आया तो वह उस दुकानदार को दिखाने गए और उनसे पूछा कि क्या यही बरकती नोट है तब दुकानदार ने बच्चा समझ कर उसका नोट अपने पास रख लिया और उसे दूसरा नोट दे दिया पुनीत रोते हुए घर लौट रहे थे तभी आसपास के लोगों ने पूछा और दुकानदार से पैसे वापस दिलवाने की बात कही इसी वक्त दुकानदार ने पुनीत से कह दिया कि देखो मेरे पास तो आधा दर्जन से ऐसे नोट है जिन पर 786 अंक है उसी वक्त पुनीत के सर एक जुनून सवार हुआ कि 1 दिन ऐसा आएगा जब उस दुकानदार से अधिक 786 के नोट उनके खुद के पास होंगे और उसी दिन से यह सफर शुरू हुआ आज पुनीत के पास 72 देशों की 786 की करेंसी मौजूद है करेंसी के साथ ही बहुत सी ऐसी चीजें भी हैं जिन पर 786 नंबर मौजूद है

नोटबंदी के दौरान पुनीत को निराशा हाथ लगी लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी अब तक 12 से अधिक अवार्ड प्राप्त कर चुके पुनीत के पास हर तरह के 786 के नोटों का संग्रह है शुरुआत में 786 अंत में 786 बीच में 786 आगे पीछे दोनों तरफ एक साथ 786 इस तरह के सभी नोट पुनीत के पास मौजूद हैं

बाईट - पुनीत पुरोहित, 786 अंक के शौकीन


Conclusion:पुनीत का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है उनके 786 के संग्रह का जुनून यही नहीं थमने वाला है पुनीत के अनुसार वे लगातार इस जुनून को कायम रखेंगे और इसके अलावा कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगे
Last Updated : Aug 28, 2019, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.