इंदौर। कोरोना महामारी की वजह से बंद हुई जनसुनवाई दुबारा शुरु हो सकती है. अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जाता है. विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले 200 से भी अधिक महाविद्यालयों के छात्र अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचते हैं. पहले विश्वविद्यालय में जनसुनवाई के माध्यम से छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जाता था. लेकिन कोरोना काल में जनसुनवाई बंद हुई थी जो अभी तक शुरू नहीं की गई है. यही वजह है छात्रों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
मार्च के बाद नहीं हुई जनसुनवाई
महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के कारण प्रशासनिक कार्यालय में आयोजित किए जाने वाली जनसुनवाई को शासन ने मार्च में बंद कर दिया था. लेकिन अनलॉक किए जाने के बाद शुरू हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में प्रतिदिन छात्र अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. जनसुनवाई बंद होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों छात्रों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है.
शासन के आदेशों के बाद शुरू होगी जनसुनवाई
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार विश्वविद्यालय में वर्तमान में जनसुनवाई बंद है. उन्होंने कहा शासन के आदेशों के बाद फिर से जन सुनवाई शुरू की जाएगी. हालांकि जनसुनवाई बंद होने के बावजूद छात्रों की समस्याओं का निराकरण विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. छात्रों को समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन उनकी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है.