इंदौर। कोरोना वायरस को देखते हुए जहां देश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है, तो वहीं इंदौर शहर में भी एहतियात बरतते हुए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं ईटीवी भारत ने भी कुछ लोगों से बात की और जाना की किस तरह से लोग एहतियात बरत रहे हैं.
कुछ लोगों से जब ईटीवी भारत ने बात की, तो उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लोग मुंह पर मास्क और बैग में सेनिटाइजर लेकर जा रहे हैं. पब्लिक प्लेस में लोगों से दूरी बना रहे हैं.
आने वाले दिनों में 22 मार्च 2020 को जनता कर्फ्यू की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की गई है, जिसको लेकर लोगों में समर्थन देखने को मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस तरह से देशवासियों को कोरोना वायरस से बचने की अपील की जा रही है, तो वहीं केंद्र व राज्य सरकारें भी लगातार कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कई तरह की एडवाइजरी जारी कर रही हैं, जिसका जनता पालन भी कर रही है.