इंदौर। शहर की विजयनगर थाना पुलिस ने एक साइको को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी महिलाओं और लड़कियों के कपड़े फाड़ देता था. साइको गर्ल्स हॉस्टल और क्षेत्र में मौजूद खाली घरों में घुसकर महिलाओ और लड़कियों के कपड़ों को अस्त-व्यस्त कर देता था. कई महिला ने इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र की कॉलोनियों और गर्ल्स हॉस्टल का है. कॉलोनियों की महिलाओं ने करीब 20 से भी ज्यादा शिकायतें दर्ज कराई थी, कि पिछले एक साल से आरोपी इस तरह की अजीबो-गरीब हरकत कर रहा है. पिछले एक महीने से साइको आरोपी की गतिविधियां एकदम से तेज हो गई थी.
आरोपी श्रीकांत रात के अंधेरे में गर्ल्स हॉस्टल हो या कोई सिंगल महिला इनके कमरे में बड़ी होशियारी के साथ लॉक को ओपन कर अंदर घुस जाता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और पूछताछ में जुट गई है.