ETV Bharat / state

मजदूर की मौत के बाद कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन - कम्पनी के सामने दिया धरना

जिले के बाणगंगा थाना क्षेत्र के सांवेर रोड पर संचालित एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. जिसके बाद समाज के लोगों ने शव को कंपनी के गेट के सामने रखकर विरोध किया. कंपनी प्रबंधन के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म हुआ.

protests by balai society after Majudar's death
मजूदर की मौत के बाद बलाई समाज का विरोध
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:47 PM IST

इंदौर। एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत की बाद बलाई समाज के लोगों ने विरोध में शव को कंपनी के गेट पर रखकर धरना दिया. कंपनी के अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को पूरी मदद दी जाएगी. जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म किया.

  • कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर की मौत

सांवेर रोड स्थित सेवन स्टार पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में राजू बघेल काम कर रहे थे. इसी दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए. कंपनी के अन्य कर्मचारी और कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी समाज से जुड़े लोगों को लगी. तो बड़ी संख्या में बलाई समाज के लोग युवक के शव को लेकर कंपनी के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. धरना देर रात तक जारी रहा. मृतक कर्मचारी के परिजनों को सात लाख का चेक और मृतक की पत्नी को 12 हजार रुपये महीना देने की बात कही. मृतक की बेटी को कंपनी द्वारा 12वीं तक पढ़ाने का आश्वासन भी कंपनी ने दिया.

  • पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मिला आश्वसन

कंपनी के बाहर चल रहे धरने की जानकारी जैसे ही संबंधित थाने को लगी तो संबंधित थाना के थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले बलाई समाज के पदाधिकारियों से बात की और उनकी मांगों को जाना. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के संचालकों से बात की. जिसके बाद कंपनी संचालक बलाई समाज की मांगों को माना और प्रदर्शन खत्म किया.

इंदौर। एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर की मौत की बाद बलाई समाज के लोगों ने विरोध में शव को कंपनी के गेट पर रखकर धरना दिया. कंपनी के अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को पूरी मदद दी जाएगी. जिसके बाद परिजनों ने धरना खत्म किया.

  • कंपनी में काम करने के दौरान मजदूर की मौत

सांवेर रोड स्थित सेवन स्टार पॉलिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में राजू बघेल काम कर रहे थे. इसी दौरान वो गंभीर रूप से घायल हो गए. कंपनी के अन्य कर्मचारी और कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं जब इस पूरे मामले की जानकारी समाज से जुड़े लोगों को लगी. तो बड़ी संख्या में बलाई समाज के लोग युवक के शव को लेकर कंपनी के मेन गेट पर धरने पर बैठ गए. धरना देर रात तक जारी रहा. मृतक कर्मचारी के परिजनों को सात लाख का चेक और मृतक की पत्नी को 12 हजार रुपये महीना देने की बात कही. मृतक की बेटी को कंपनी द्वारा 12वीं तक पढ़ाने का आश्वासन भी कंपनी ने दिया.

  • पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मिला आश्वसन

कंपनी के बाहर चल रहे धरने की जानकारी जैसे ही संबंधित थाने को लगी तो संबंधित थाना के थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले बलाई समाज के पदाधिकारियों से बात की और उनकी मांगों को जाना. इसके बाद पुलिस ने कंपनी के संचालकों से बात की. जिसके बाद कंपनी संचालक बलाई समाज की मांगों को माना और प्रदर्शन खत्म किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.