इंदौर। शहर के जूनी थाना क्षेत्र में देर रात मामूली विवाद के चलते प्रापर्टी व्यापारी की बेसबॉल के डंडे से मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है जहां देर रात ऑरेंज कंट्री मल्टी में रहने वाले प्रापर्टी व्यापारी लक्की राजानी को पास में ही रहने वाले मानव गंगवानी ने बेसबॉल के डंडे से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल आरोपी अपने दोस्तों के साथ नीचे फुटबॉल खेल रहा था, इसी दौरान मृतक के बेटे जितेश राजानी को बॉल लग जाने के बाद दोनों के बीच आपसी विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि बचाव करने आए मृतक लकी राजानी पर मानव ने बेसबॉल के डंडे से जोरदार वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद मानव मौके से फरार हो गया, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस आरोपी मानव की तलाश कर रही है, जानकारी के मुताबिक मृतक प्रॉपर्टी का व्यापार करता था. फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कर रही है.