इंदौर। इंदौर के देपालपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी ब्रोकर पर गोली चला दी. हमला करने से पहले पहले आरोपियों ने फरियादी की रेकी की. इसके बाद घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. गंभीर घायल अवस्था में प्रॉपर्टी ब्रोकर को इलाज के लिए इंदौर लाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. घटना देपालपुर थाना क्षेत्र के आगर गांव की है. यहां पर रहने वाले सुरेश चौहान मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान उन्हें बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाकर गोली मार दी.गोली गर्दन के पास से निकल गई और जब इसकी आवाज वहां पर आसपास रहने वालों ने सुनी तो मौके पर पहुंचे.
हमला कर बाइक से फरार हो गए बदमाश : लोगों ने बाइक सवार हमलावर को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. सुरेश चौहान को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए इंदौर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी प्रॉपर्टी के चलते ही इस पूरे घटनाक्रम को बदमाशों ने अंजाम दिया. इस मामले में भगवंत सिंह विरदे, एसपी, ग्रामीण का कहना है कि हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
डकैती करने की साजिश रच रहे बदमाश दबोचे : खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने 5 बदमाशों से 2 धारदार छुरे, 2 टामी एवं मिर्च पावडर जब्त किया है. दरसअल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में पांच व्यक्ति मिलकर बैंक ATM में डकैती डालने की योजना बना रहे हैं. इस पर स्टार चौराहे के पास स्थित आईडीए पार्क में जाकर घेराबंदी की गई. बदमाशों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो आरोपीयो ने अपना नाम गणेश , हनी उर्फ मॉडल , दीपक , पुरुषोत्तम उर्फ साहिल , राजेश होना बताया है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य लूट, डकैती, चैन स्नेचिंग, मोबाइल लूट जैसी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है.
अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत : इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 लोगों की मौत अलग-अलग कारणों के चलते हुई है. पहला मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र का है. कनाडिया थाना क्षेत्र के बायपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मनोज नामक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. दूसरा घटनाक्रम इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की नई जीवन की फेल में रहने वाले गणेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं परिजनों का कहना है कि गणेश ने देर रात खाना खाया और उसके बाद सो गया लेकिन अल सुबह नहीं उठा वही बताया जा रहा है कि गणेश ने देर रात शराब पी थी. शराब पीने के बाद उसने भोजन किया और उसके बाद खाना खाकर सो गया लेकिन अल सुबह जब उसे ऑफिस जाने के लिए उठाया तो वह नहीं उठा और उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Murder in Gwalior: कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, वारदात के बाद से फरार
महिला से ब्राउन शुगर जब्त : खजराना पुलिस ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाली एक ड्रग्स तस्कर महिला को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 2 लाख की ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की है. वहीं उसके साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक महिला वेलोसिटी टॉकीज के पास ब्राउन शुगर लेकर खड़ी है और किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है. इस पर खजराना पुलिस की खुफिया पार्टी मौके पर पहुंची और उसने मौके से रुबीना उर्फ रानी निवासी अजय बाग कॉलोनी को पकड़ा उसके कब्जे से 20 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की.