ETV Bharat / state

इंदौर संभाग के पुलिसकर्मियों को तोहफा, 544 आरक्षकों को मिला प्रमोशन - 246 प्रधान आरक्षक का प्रमोशन

पुलिस विभाग में लंबे समय से रुके हुए प्रमोशन पर शुक्रवार को विराम लग गया. इंदौर में शुक्रवार को 544 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक, जबकि 246 प्रधान आरक्षकों को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है.

Promotion in police department
पुलिस विभाग में पदोन्नति
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 10:57 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश गृह विभाग के निर्देश पर इन दोनों प्रदेश भर में आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन का क्रम जारी है. इसी कड़ी में इंदौर संभाग के 544 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक और 246 प्रधान आरक्षक को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है. जिन पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया गया वो काफी सालों से प्रमोशन के इंतजार में थे. अतः जैसे ही उन्हें प्रमोशन मिला उनके चेहरों पर खुशी दुगनी होते हुए साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिलहाल एक योजना के मुताबिक इन सभी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है.

पुलिस विभाग में पदोन्नति

प्रमोशन से पुलिसकर्मियों के चेहरे पर लौटी खुशी

इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि लंबे समय से पुलिस विभाग में कई तरह की परेशानियां आ रही थी, क्योंकि पुलिस विभाग में पद के हिसाब से कार्य विभाजन किया जाता है. चाहे वह विवेचना का मुद्दा हो या कहीं तैनाती आदि करने का. ऐसे में अब आरक्षकों को प्रधान आरक्षक और प्रधान आरक्षकों को एएसआई के तौर पर पदस्थ किया गया है. इससे जो कार्य प्रभावित हो रहा था. उसे अब सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा और सरकार के इस निर्णय से सरकार के खजाने पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही जो लोग लंबे समय से पदोन्नत का इंतजार कर रहे थे. इस प्रक्रिया से उन्हें भी उत्साह आ गया है.

पुलिस विभाग में पदोन्नति, 209 को मिला प्रमोशन

प्रमोशन होने के बाद नहीं छोड़ना पड़ेगा शहर

नियम अनुसार जो लोग प्रधान आरक्षक से एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए हैं. उन्हें दूसरे जिले में पदस्थापना की जानी होती है. लेकिन इंदौर जोन में देखने में आया है कि अधिकांश पदोन्नत एएसआई के रिटायरमेंट में ज्यादा समय नहीं बचा. इसलिए व्यवहारिक तौर पर इन लोगों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित नहीं किया गया. जिसके कारण जो लोग इस डर से पदोन्नत नहीं होना चाहते थे. अतः इंदौर आईजी ने उन्हें राहत देते हुए अन्य जिलों में पदोन्नत नहीं करते हुए उसी जिले में पदोन्नत का उपहार देकर यहीं पर पदस्थ कर दिया. जिसके कारण अधिकतर पुलिस कर्मियों ने प्रमोशन का लाभ ले लिया.

इंदौर। मध्य प्रदेश गृह विभाग के निर्देश पर इन दोनों प्रदेश भर में आरक्षक और प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन का क्रम जारी है. इसी कड़ी में इंदौर संभाग के 544 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक और 246 प्रधान आरक्षक को एएसआई के पद पर पदोन्नत किया गया है. जिन पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किया गया वो काफी सालों से प्रमोशन के इंतजार में थे. अतः जैसे ही उन्हें प्रमोशन मिला उनके चेहरों पर खुशी दुगनी होते हुए साफ तौर पर देखी जा सकती है. फिलहाल एक योजना के मुताबिक इन सभी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है.

पुलिस विभाग में पदोन्नति

प्रमोशन से पुलिसकर्मियों के चेहरे पर लौटी खुशी

इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि लंबे समय से पुलिस विभाग में कई तरह की परेशानियां आ रही थी, क्योंकि पुलिस विभाग में पद के हिसाब से कार्य विभाजन किया जाता है. चाहे वह विवेचना का मुद्दा हो या कहीं तैनाती आदि करने का. ऐसे में अब आरक्षकों को प्रधान आरक्षक और प्रधान आरक्षकों को एएसआई के तौर पर पदस्थ किया गया है. इससे जो कार्य प्रभावित हो रहा था. उसे अब सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा और सरकार के इस निर्णय से सरकार के खजाने पर कोई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही जो लोग लंबे समय से पदोन्नत का इंतजार कर रहे थे. इस प्रक्रिया से उन्हें भी उत्साह आ गया है.

पुलिस विभाग में पदोन्नति, 209 को मिला प्रमोशन

प्रमोशन होने के बाद नहीं छोड़ना पड़ेगा शहर

नियम अनुसार जो लोग प्रधान आरक्षक से एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए हैं. उन्हें दूसरे जिले में पदस्थापना की जानी होती है. लेकिन इंदौर जोन में देखने में आया है कि अधिकांश पदोन्नत एएसआई के रिटायरमेंट में ज्यादा समय नहीं बचा. इसलिए व्यवहारिक तौर पर इन लोगों को दूसरे जिलों में स्थानांतरित नहीं किया गया. जिसके कारण जो लोग इस डर से पदोन्नत नहीं होना चाहते थे. अतः इंदौर आईजी ने उन्हें राहत देते हुए अन्य जिलों में पदोन्नत नहीं करते हुए उसी जिले में पदोन्नत का उपहार देकर यहीं पर पदस्थ कर दिया. जिसके कारण अधिकतर पुलिस कर्मियों ने प्रमोशन का लाभ ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.