ETV Bharat / state

खत्म हुई गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज के छात्रों की परेशानी, ट्रांसफर का नोटिफिकेशन जारी - यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिफिकेशन

गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को मिली राहत. राज्य शासन ने छात्रों के कॉलेज ट्रांसफर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में अनियमितताओं के चलते राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय की मान्यता को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद से ही छात्रों के वर्तमान सत्र को लेकर संशय की स्तिथि बन रही थी.

problems of Guru Gobind Singh Law College students ended
खत्म हुई गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज के छात्रों की परेशानी
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 7:20 AM IST

इंदौर। शहर के गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राज्य शासन ने छात्रों के कॉलेज ट्रांसफर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में अनियमितताओं के चलते राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय की मान्यता को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद से ही छात्रों के वर्तमान सत्र को लेकर संशय की स्तिथि बन रही थी. छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान थे जिसके बाद से ही लगातार छात्रों द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कॉलेज ट्रांसफर की मांग की जा रही थी. वहीं अब राज्य शासन द्वारा छात्रों के कॉलेज ट्रांसफर के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

खत्म हुई गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज के छात्रों की परेशानी
तो MP में बनी रहेगी खाद की किल्लत, CM ने की NPK और फास्फेट उपयोग करने की अपील

खाली सीटों को लेकर विश्वविद्यालय ने जारी की जानकारी
राज्य शासन के निर्देशों के बाद अब गुरु गोविंद सिंह विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अन्य महाविद्यालय में ट्रांसफर किया जाएगा. ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार, छात्रों के ट्रांसफर प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जिसे लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले लॉ कॉलेज में खाली सीटों की जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इन खाली सीटों पर छात्रों के ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

10 नवंबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन
डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई है. छात्र अन्य महाविद्यालयों में खाली सीटों के आधार पर अपनी ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए छात्रों को 10 नवंबर तक का समय दिया गया है. गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 300 छात्रों को 11 महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा, हालांकि इन महाविद्यालयों में वर्तमान में करीब ढाई सौ सीटें खाली होना बताया जा रहा है जिन पर इन छात्रों को आवेदन करना होगा. वहीं वर्तमान में छात्रों द्वारा गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में जमा की गई फीस को लेकर भी महाविद्यालय से चर्चा की जा रही है, जिसे लेकर आने वाले दिनों में हल निकालने की बात कही जा रही है.

लंबे समय से परेशान थे छात्र
गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र लंबे समय से अपनी ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर परेशान थे. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए राज्य शासन से निर्देश मांगे गए थे, वहीं अब शासन से निर्देश मिलने के बाद ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में अनियमितताओं के चलते शासन द्वारा महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई थी. वही विश्वविद्यालय ने भी अपनी संबद्धता समाप्त कर दी थी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रों के ट्रांसफर प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इधर छात्रों के सामने महाविद्यालय में जमा की गई फीस को लेकर समस्याएं सामने आ रही है. जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन से बात कर मामले को सुलझाने की बात भी कही गई है.

इंदौर। शहर के गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. राज्य शासन ने छात्रों के कॉलेज ट्रांसफर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. दरअसल, गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में अनियमितताओं के चलते राज्य शासन द्वारा महाविद्यालय की मान्यता को खत्म कर दिया गया था, जिसके बाद से ही छात्रों के वर्तमान सत्र को लेकर संशय की स्तिथि बन रही थी. छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान थे जिसके बाद से ही लगातार छात्रों द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कॉलेज ट्रांसफर की मांग की जा रही थी. वहीं अब राज्य शासन द्वारा छात्रों के कॉलेज ट्रांसफर के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.

खत्म हुई गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज के छात्रों की परेशानी
तो MP में बनी रहेगी खाद की किल्लत, CM ने की NPK और फास्फेट उपयोग करने की अपील

खाली सीटों को लेकर विश्वविद्यालय ने जारी की जानकारी
राज्य शासन के निर्देशों के बाद अब गुरु गोविंद सिंह विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अन्य महाविद्यालय में ट्रांसफर किया जाएगा. ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार, छात्रों के ट्रांसफर प्रक्रिया की कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जिसे लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से संबद्धता रखने वाले लॉ कॉलेज में खाली सीटों की जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है. इन खाली सीटों पर छात्रों के ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

10 नवंबर तक छात्र कर सकते हैं आवेदन
डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए जानकारी उपलब्ध कराई गई है. छात्र अन्य महाविद्यालयों में खाली सीटों के आधार पर अपनी ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए छात्रों को 10 नवंबर तक का समय दिया गया है. गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 300 छात्रों को 11 महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा, हालांकि इन महाविद्यालयों में वर्तमान में करीब ढाई सौ सीटें खाली होना बताया जा रहा है जिन पर इन छात्रों को आवेदन करना होगा. वहीं वर्तमान में छात्रों द्वारा गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में जमा की गई फीस को लेकर भी महाविद्यालय से चर्चा की जा रही है, जिसे लेकर आने वाले दिनों में हल निकालने की बात कही जा रही है.

लंबे समय से परेशान थे छात्र
गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र लंबे समय से अपनी ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर परेशान थे. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों की ट्रांसफर प्रक्रिया के लिए राज्य शासन से निर्देश मांगे गए थे, वहीं अब शासन से निर्देश मिलने के बाद ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह लॉ कॉलेज में अनियमितताओं के चलते शासन द्वारा महाविद्यालय की मान्यता रद्द कर दी गई थी. वही विश्वविद्यालय ने भी अपनी संबद्धता समाप्त कर दी थी. हालांकि विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रों के ट्रांसफर प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा ताकि छात्रों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इधर छात्रों के सामने महाविद्यालय में जमा की गई फीस को लेकर समस्याएं सामने आ रही है. जिस पर विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन से बात कर मामले को सुलझाने की बात भी कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.