इंदौर। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 13 मई को इंदौर में रोड शो करेंगी. प्रियंका 4:30 बजे अपना रोड शो शुरू करेंगी जो जंजीर वाले चौराहे से शुरू होकर मालवा मिल चौराहा पर खत्म होगी. जहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील करेंगी.
प्रियंका गांधी के रोड शो को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जोरों-शोरों से जुटे हुए है. रोड शो के लिए स्थानीय कांग्रेस कार्यालय पर आज एक बैठक भी आयोजित की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
रोड शो के दौरान विधानसभा वार में मंच लगाए जाएंगे और संबंधित क्षेत्रों के विधानसभा के विधायक अपने -अपने क्षेत्र के रहवासियों के साथ प्रियंका का सम्मान करेंगे, रोड शो के रूट में कई सामाजिक मंच और खेल प्रकोष्ठ के मंच भी प्रियंका की अगवानी के साथ उनके स्वागत में तैनात रहेंगे. इस दौरान प्रियंका के साथ ही प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे.