इंदौर।12 ज्योतिर्लिंग में शामिल उज्जैन के बाबा महाकाल और बनारस के काशी विश्वनाथ को जोड़ने के लिए जल्द ही तीसरी निजी ट्रेन शुरू की जा रही है. इसकी घोषणा रेलवे मंत्री पीयूष गोयल द्वारा की गई थी. आधिकारिक सूत्रों की माने तो 16 फरवरी से इस ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है. ये ट्रेन उज्जैन से वाराणसी तक चलाई जाएगी, जो इंदौर से संचालित होगी.
इस ट्रेन के लिए रेलवे द्वारा लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रेलवे प्रवक्ता जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार रेल मंत्री की घोषणा के बाद रेलवे द्वारा इसके संचालन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लेकिन इसकी शुरुआत को लेकर अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं मिले हैं.
दोनों ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली ये ट्रेन पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. वहीं इस ट्रेन का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा. ट्रेन में विशेष तरह के कोच बने होंगे, जो यात्रियों को विशेष सुविधा देंगे. ये ट्रेन पुणे तक निजी तौर पर संचालित की जाएगी. वर्तमान में देश में दो निजी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.