इंदौर। घरेलू गैस की कीमतों में 77 रुपए की बढ़ोतरी के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका जााएगा, ये बात कही कांग्रेस नेता और मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने. उन्होंने कहा कि 9 नवंबर को मप्र राजीव विकास केन्द्र और कांग्रेस मिलकर पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री के पुतले जलाएंगे. उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि करके मोदी सरकार ने आम घरेलू उपभोक्ताओं की कमर तोड़ दी है.
मप्र राजीव विकास केन्द्र के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पूरा देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, उसके बावजूद केंद्र सरकार ऐसे निर्णय ले रही है, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरलू गैस में वृद्धि से आम जनता पर बोझ बढ़ गया है. सरकार के इस निर्णय से आम जनता बहुत हताश है. 9 नवंबर को पूरे प्रदेश में जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, विधानसभा स्तर, वार्ड स्तर और शहरों में इस निर्णय के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले जलाए जाएंगे.
दरअसल, केंद्र सरकार ने घरेलू गैस में 77 रुपए की मूल्य वृद्धि की है, जिसके बाद सिलेंडर के दाम बढ़कर 716.50 रुपए हो गए हैं. अब तक घरेलू सिलेंडर 639.50 रुपए का मिल रहा था. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी 119 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. दुकानदारों को अब कमर्शियल सिलेंडर 1288 रुपए का पड़ेगा, जो अब तक 1,169 रुपए का मिल रहा था. वहीं पांच किलो सिलेंडर के दाम बढ़ कर 264.50 रुपए हो गया है.