ETV Bharat / state

Pravasi Bhartiya Sammelan राष्ट्रपति मुर्मू ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रवासी भारतीयों का किया सम्मान - उल्लेखनीय कार्यों करने वाले सम्मानित

इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शिकरत करने आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस आयोजन पर खुशी जाहिर की. राष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीयों का सम्मान भी किया. इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि भारत का प्राचीन मंत्र है वसुधैव कुटुम्बकम्. राष्ट्रपति ने कहा कि आज कई चुनौतियां हैं, जिनसे निपटने के लिए भारत दुनिया के साथ मिलकर काम कर रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जयशंकर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही सीएम शिवराज ने संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कुछ अव्यवस्थाओं के लिए माफी भी मांगी

Pravasi Bhartiya Sammelan
उल्लेखनीय कार्यों करने वाले प्रवासी भारतीयों का किया सम्मान
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 7:50 PM IST

इंदौर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रहा है. भारत पूरे विश्व को परिवार मानकर काम कर रहा है. राष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीयों की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने कठोर परिश्रम से देश का नाम रोशन किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आकर बहुत ही खुशी हो रही है. कार्यक्रम की शुरुआत विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मलेन में देशभर से कई लोग आए. इस तरह के आयोजन आने वाले दिनों में भी किये जा सकते हैं.

  • In recent years, the Government has undertaken several initiatives for the benefit of our Diaspora. These are not only aimed towards welfare of those residing abroad, but also towards enabling you all to engage in the task of nation-building. pic.twitter.com/AA3mdQecp4

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया बोले - प्रवासी भारतीयों पर गर्व : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्हीं ने प्रवासी भारतीय सम्मलेन की शुरुआत की थी. किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी माटी और उसके देश से होती है. माता अहिल्या की नगरी धर्म , इतिहास और अध्यात्म और आधुनिकता के संगम की नगरी है. प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व का नतीजा है. सिंधिया ने कहा कि भारत के बिना विश्व आगे नहीं बढ़ सकता. सिंधिया ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि मुझे भारतीयों को सुरक्षित लाने का काम मिला. पीएम ने सभी देशों के प्रमुख को फोन कर भारतीयों का ध्यान रखने को कहा. हमारे भारत की जनसंख्या 135 करोड़ नहीं बल्कि 138 करोड़ है. इसमें से तीन करोड़ हमारे प्रवासी भारतीय हैं.

  • India is engaging with the world with greater self-confidence and a wider goal of securing national interests. pic.twitter.com/jltsGx0zra

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज बोले- आपको विदा करते हुए मन भारी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी है कि हॉल छोटा पड़ गया. कुछ कारण रहे, जिससे अव्यवस्था फैली. इसके लिए मैं दोनो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, चौहान ने कहा कि जब आप लोग चले जाएंगे यो याद बहुत आओगे. तुम बिन इंदौर की सराफा चौपाटी, राजबाड़ा और छप्पन दुकान सूना लगेगा. सीएम ने कहा कि मन भारी है लेकिन विदाई की बेला आ रही है. विदेश में भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क बनाना, हमने फ्रेंड्स ऑफ एमपी पोर्टल बनाया है. आज एमपी देश का फ्रूड बास्केट है. गेहूं उत्पादन में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया. कई और अनाज की पैदावार में हमने कई प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां लड़के ज्यादा हो रहे थे तो हमने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की. विश्व का कल्याण तभी होगा, जब पर्यावरण बचा रहेगा. इसलिए ग्लोबल गाडर्न बनाकर आपसे एक पेड़ लगाने कहा.

Pravasi Bhartiya Sammelan
उल्लेखनीय कार्यों करने वाले प्रवासी भारतीयों का किया सम्मान

Pravasi Bharatiya Sammelan का पूरा हॉल मोदी-मोदी से गूंज उठा, PM मोदी बोले- अपने तो अपने होते हैं

इनका सम्मान किया : वहीं प्रवासी भारतीय सम्मलेन में 27 प्रवासी भारतीयों का सम्मान किया किया गया. जिसमें विश्व के अलग-अलग देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय हैं. इनमें बड़े उद्योगपति सहित अन्य लोग हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने इन्हें सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले इस प्रकार हैं- प्रो. जगदीश चेन्नुपति (ऑस्ट्रेलिया) विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा, प्रो.संजीव मेहता (भूटान) शिक्षा, प्रो. दिलीप लौंडो (ब्राजील) कला और संस्कृति व शिक्षा, डॉ अलेक्जेंडर मलाइकेल, डॉ. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन (कनाडा) सामुदायिक कल्याण, जोगिंदर सिंह निज्जर (क्रोएशिया) कला और संस्कृति- शिक्षा, प्रो. रामजी प्रसाद (डेनमार्क) सूचना प्रौद्योगिकी, डॉ.कन्नन अम्बलम (इथियोपिया) सामुदायिक कल्याण, डॉ.अमल कुमार मुखोपाध्याय (जर्मनी) सामुदायिक कल्याण- चिकित्सा, डॉ. मोहम्मद इरफान अली (गुयाना) राजनीति व सामुदायिक कल्याण, रीना विनोद पुष्करणा (इजराइल) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, डॉ. मकसूदा सरफी श्योतानी (जापान) शिक्षा, डॉ. राजगोपाल (मैक्सिको) शिक्षा, अमित कैलाश चंद्र लठ (पोलैंड) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, परमानंद सुखुमल दासवानी (कांगो गणराज्य) सामुदायिक कल्याण, पीयूष गुप्ता (सिंगापुर) व्यवसाय, मोहनलाल हीरा (दक्षिण अफ्रीका) सामुदायिक कल्याण, संजय कुमार शिवभाई पटेल (दक्षिण सूडान) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, शिवकुमार नदेसन (श्रीलंका) सामुदायिक कल्याण, डॉ.देवनचंद्रभोज शरमन (सूरीनाम) सामुदायिक कल्याण, डॉ.अर्चना शर्मा (स्विट्ज़रलैंड) विज्ञान व प्रौद्योगिकी, न्यायमूर्ति फ्रैंक आर्थर सीपरसाद (ट्रिनिडाड और टोबैगो) सामुदायिक कल्याण व शिक्षा, सिद्धार्थ बालचंद्रन (संयुक्त अरब अमीरात) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, चंद्रकांत बाबूभाई पटेल (यूके) मीडिया, डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल (अमेरिका) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, राजेश सुब्रमण्यम (अमेरिका) व्यवसाय, अशोक कुमार तिवारी (उज़्बेकिस्तान) व्यवसाय. जिन लोगों का सम्मान हुआ, उनके साथ राष्ट्रपति का ग्रुप फोटो भी हुआ.

इंदौर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में काम कर रहा है. भारत पूरे विश्व को परिवार मानकर काम कर रहा है. राष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीयों की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने कठोर परिश्रम से देश का नाम रोशन किया है. राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आकर बहुत ही खुशी हो रही है. कार्यक्रम की शुरुआत विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मलेन में देशभर से कई लोग आए. इस तरह के आयोजन आने वाले दिनों में भी किये जा सकते हैं.

  • In recent years, the Government has undertaken several initiatives for the benefit of our Diaspora. These are not only aimed towards welfare of those residing abroad, but also towards enabling you all to engage in the task of nation-building. pic.twitter.com/AA3mdQecp4

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सिंधिया बोले - प्रवासी भारतीयों पर गर्व : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रवासी भारतीयों ने देश का नाम दुनियाभर में रोशन किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उन्हीं ने प्रवासी भारतीय सम्मलेन की शुरुआत की थी. किसी भी व्यक्ति की पहचान उसकी माटी और उसके देश से होती है. माता अहिल्या की नगरी धर्म , इतिहास और अध्यात्म और आधुनिकता के संगम की नगरी है. प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. यह प्रधानमंत्री के नेतृत्व का नतीजा है. सिंधिया ने कहा कि भारत के बिना विश्व आगे नहीं बढ़ सकता. सिंधिया ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि मुझे भारतीयों को सुरक्षित लाने का काम मिला. पीएम ने सभी देशों के प्रमुख को फोन कर भारतीयों का ध्यान रखने को कहा. हमारे भारत की जनसंख्या 135 करोड़ नहीं बल्कि 138 करोड़ है. इसमें से तीन करोड़ हमारे प्रवासी भारतीय हैं.

  • India is engaging with the world with greater self-confidence and a wider goal of securing national interests. pic.twitter.com/jltsGx0zra

    — President of India (@rashtrapatibhvn) January 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज बोले- आपको विदा करते हुए मन भारी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इतनी है कि हॉल छोटा पड़ गया. कुछ कारण रहे, जिससे अव्यवस्था फैली. इसके लिए मैं दोनो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं, चौहान ने कहा कि जब आप लोग चले जाएंगे यो याद बहुत आओगे. तुम बिन इंदौर की सराफा चौपाटी, राजबाड़ा और छप्पन दुकान सूना लगेगा. सीएम ने कहा कि मन भारी है लेकिन विदाई की बेला आ रही है. विदेश में भारतीय छात्र-छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क बनाना, हमने फ्रेंड्स ऑफ एमपी पोर्टल बनाया है. आज एमपी देश का फ्रूड बास्केट है. गेहूं उत्पादन में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया. कई और अनाज की पैदावार में हमने कई प्रदेशों को पीछे छोड़ दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां लड़के ज्यादा हो रहे थे तो हमने लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की. विश्व का कल्याण तभी होगा, जब पर्यावरण बचा रहेगा. इसलिए ग्लोबल गाडर्न बनाकर आपसे एक पेड़ लगाने कहा.

Pravasi Bhartiya Sammelan
उल्लेखनीय कार्यों करने वाले प्रवासी भारतीयों का किया सम्मान

Pravasi Bharatiya Sammelan का पूरा हॉल मोदी-मोदी से गूंज उठा, PM मोदी बोले- अपने तो अपने होते हैं

इनका सम्मान किया : वहीं प्रवासी भारतीय सम्मलेन में 27 प्रवासी भारतीयों का सम्मान किया किया गया. जिसमें विश्व के अलग-अलग देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय हैं. इनमें बड़े उद्योगपति सहित अन्य लोग हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने इन्हें सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले इस प्रकार हैं- प्रो. जगदीश चेन्नुपति (ऑस्ट्रेलिया) विज्ञान और प्रौद्योगिकी शिक्षा, प्रो.संजीव मेहता (भूटान) शिक्षा, प्रो. दिलीप लौंडो (ब्राजील) कला और संस्कृति व शिक्षा, डॉ अलेक्जेंडर मलाइकेल, डॉ. वैकुंठम अय्यर लक्ष्मणन (कनाडा) सामुदायिक कल्याण, जोगिंदर सिंह निज्जर (क्रोएशिया) कला और संस्कृति- शिक्षा, प्रो. रामजी प्रसाद (डेनमार्क) सूचना प्रौद्योगिकी, डॉ.कन्नन अम्बलम (इथियोपिया) सामुदायिक कल्याण, डॉ.अमल कुमार मुखोपाध्याय (जर्मनी) सामुदायिक कल्याण- चिकित्सा, डॉ. मोहम्मद इरफान अली (गुयाना) राजनीति व सामुदायिक कल्याण, रीना विनोद पुष्करणा (इजराइल) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, डॉ. मकसूदा सरफी श्योतानी (जापान) शिक्षा, डॉ. राजगोपाल (मैक्सिको) शिक्षा, अमित कैलाश चंद्र लठ (पोलैंड) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, परमानंद सुखुमल दासवानी (कांगो गणराज्य) सामुदायिक कल्याण, पीयूष गुप्ता (सिंगापुर) व्यवसाय, मोहनलाल हीरा (दक्षिण अफ्रीका) सामुदायिक कल्याण, संजय कुमार शिवभाई पटेल (दक्षिण सूडान) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, शिवकुमार नदेसन (श्रीलंका) सामुदायिक कल्याण, डॉ.देवनचंद्रभोज शरमन (सूरीनाम) सामुदायिक कल्याण, डॉ.अर्चना शर्मा (स्विट्ज़रलैंड) विज्ञान व प्रौद्योगिकी, न्यायमूर्ति फ्रैंक आर्थर सीपरसाद (ट्रिनिडाड और टोबैगो) सामुदायिक कल्याण व शिक्षा, सिद्धार्थ बालचंद्रन (संयुक्त अरब अमीरात) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, चंद्रकांत बाबूभाई पटेल (यूके) मीडिया, डॉ. दर्शन सिंह धालीवाल (अमेरिका) व्यवसाय व सामुदायिक कल्याण, राजेश सुब्रमण्यम (अमेरिका) व्यवसाय, अशोक कुमार तिवारी (उज़्बेकिस्तान) व्यवसाय. जिन लोगों का सम्मान हुआ, उनके साथ राष्ट्रपति का ग्रुप फोटो भी हुआ.

Last Updated : Jan 10, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.