इंदौर। प्रदेश के नगरीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति के साथ ही अब नए सिरे से चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंदौर संभाग में नगर निगमों के अलावा ग्राम पंचायतों एवं अन्य नगरी निकायों के चुनाव विधिवत संपन्न कराए जा सकें, इसके लिए मतदाता सूचियों का अपडेशन का काम भी शुरू हो गया है. आज इंदौर निर्वाचन में मुख्य भूमिका निभाने वाले अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें मतदाता सूचियों के अलावा अन्य तमाम तैयारियों की समीक्षा के साथ तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए गए.
नगरीय निकाय, नगर निगम, नगर पालिका और ग्राम पंचायत निर्वाचन के प्रस्तावित चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. इसी तारतम्य में आज जिलाधीश कार्यालय में इंदौर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधित अधिकारियों की मतदाता सूची कार्यक्रम को लेकर एक बैठक ली. इस दौरान इंदौर जिले के उप निर्वाचन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया 24 फरवरी से 30 मई तक मतदाता सूची तैयार करने का कार्य किया जाएगा, मतदाता सूची की तैयारी में कोई त्रुटि न हो और समय पर बिना कोई आपत्ति के मतदाताओं की सूची तैयार हो जाए, इन्हीं मुद्दों पर बैठक में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए.
इस दौरान मतदाताओं से भी अपील की गई कि वो अपने-अपने नाम निर्धारित सूचियों की जांच कर लें, जिससे कि चुनाव के दौरान वे अपने मताधिकार का प्रयोग आसानी से कर सकें. गौरतलब है जिले अथवा संभाग में विभिन्न नगरीय निकाय का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. ऐसे में अब कई नगरी निकाय प्रशासकों के भरोसे अपना कार्य संपादित कर रहे हैं, हालांकि जल्द ही चुनाव की घोषणा के पूर्वी जिला निर्वाचन के अधिकारियों की कोशिश है. चुनाव की घोषणा के पहले ही संबंधित तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी.