Prem Rashifal 07 april 2023: गुरुवार का दिन पार्टनर के साथ किस तरह गुजारें. गिफ्ट में क्या दें कि उनका मूड ठीक हो जाएं. क्या करने से बचें ताकि दिन रोमांस भरा गुजरे. तो किसका दिन आज रोमांटिक रहेगा और किसको अपने पार्टनर का विशेष ख्याल रखना होगा. ज्योतिषाचार्य बिमलेश कुमार उपाध्याय बता रहे हैं कि आज लव लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए क्या उपाय अपनाने चाहिए.
मेष राशि: मेष राशि वाले आज आपकी ज़िन्दगी प्यार मोहब्बत के नजरिए से ऐसे ही महकने को है. वैवाहिक जीवन के कई फ़ायदे भी होते हैं और आप उन्हें आज हासिल कर सकते हैं.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले रोमांटिक मुलाकात बहुत रोमांचक रहेगी, लेकिन ज़्यादा देर के लिए नहीं होगी. सम्भव है कि आपके जीवनसाथी की वजह से आपकी प्रतिष्ठा को थोड़ी ठेस पहुचे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले समय, कामकाज, पैसा, यार-दोस्त, नाते-रिश्ते सब एक ओर और आपका प्यार एक तरफ़, दोनों आपस में खोए हुए कुछ ऐसा मिजाज रहेगा आपका आज. अगर हाल में ही आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं. आप दोनों आज बहुत मजे करने वाले हैं.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले आज आप रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे. इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें. जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसले न करें, ताकि जिंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े. वैवाहिक जीवन के लिहाज से यह बढ़िया दिन है. साथ में एक अच्छी शाम गुजारने की योजना बनाएं.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जल्द ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है. आज से पहले शादीशुदा जिंदगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग पर दबाव और बढ़ा देगा. जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ ले जा सकता है.
तुला राशि: तुला राशि वाले आप जहां हैं वहीं रहेंगे, बावजूद इसके प्यार आपको एक नए और अनोखे लोक में ले जाएगा. साथ ही आज आप रोमानी सफर पर भी जा सकते हैं. विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें |
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले आपका प्रेमी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा. जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं. आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा जिंदगी की एहमियत का आज एहसास होगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले आज प्यार के नजरिए से दिन काफी विवादास्पद रहेगा. आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे गलती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से धोखा मिल सकता है. अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं.
कुंभ राशि: कुंम्भ राशि वाले आज हो सकता है कि पहली नजर में ही आपको कोई पसंद कर ले मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी खूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने कीमती हैं.
मीन राशि: मीन राशि वाले विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। हालांकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे,लेकिन फिर भी आपको दिमाग ठण्डा रखने की जरूरत है. जीवनसाथी ये जता सकता है कि आपके साथ रहने का क्या-क्या खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है.