इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र (MIG Police Limit) में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी और बेटे को कारोबार में घाटा होने की बात पर तलाक लेने के लिए मनाया. पति ने इस संबंध में तलाक (Divorce petition filed) की अर्जी कोर्ट में दायर करवा दी. पत्नी ने भी पति की बातों में आकर कोर्ट में अर्जी दायर कर दी, लेकिन कुछ ही दिनों बाद पति ने जो वादे किए, उन्हें भूल कर वह मौज करने लगा. इसके बाद पत्नी ने कोर्ट से अर्जी वापस ले ली और घर पहुंच गई, लेकिन इसी दौरान पति ने मारपीट कर दी. इस मामले की शिकायत पत्नी ने पुलिस से की.
साजिश रचा कर पत्नी को किया दूर
एमआइजी थाना क्षेत्र में रहने वाले संतोष सिंह इंदौर का बड़ा कारोबारी (Indore Businessman) है और एक टाउनशिप का डायरेक्टर भी है. व्यापार में हुए घाटे को लेकर उन्होंने एक साजिश रची. लोगों की संवेदना हासिल करने के लिए उसने पत्नी और बेटे को तलाक के लिए मनाया और कोर्ट में अर्जी डलवा दी.
पत्नी से कोर्ट में डलवायी तलाक की अर्जी
संतोष ने अपनी पत्नी और बेटे को यह आश्वासन दिया था कि दिखावे के लिए अलग हो रहे हैं. पत्नी से उसने यह भी वादा किया कि कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर करने के बाद वह उसका पूरा खर्च भी उठाएगा. पत्नी पति की बातों में आ गई. उसने पति को परेशानियों से मुक्त करने के लिए कोर्ट में अर्जी भी दायर कर दी और अपने बेटे के साथ अलग जाकर रहने लगी.
पत्नी के जाने के बाद पति ने अवैध संबंधों को दी हवा
पत्नी द्वारा अर्जी दायर करने के बाद पति का मन बदल गया. पति से अलग रहकर जब पत्नी परेशान रहने लगी, तो वह वापस पति के घर चली गई. जब वह घर पहुंची तो देखा कि वहां एक अन्य महिला भी है, जिसे देखकर पत्नी और अन्य महिला में विवाद हुआ. इसके बाद पति संतोष भी वहां पर आ गया और उसने महिला के साथ मारपीट कर दी. पति की इस करतूत की शिकायत पत्नी ने एमआईजी पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हैवानियत! मारपीट के बाद महिला के काटे बाल, 50 फीट ऊंचे पुल से नदी में फेंका
बता दें कि पति से अलग होने के बाद पत्नी और बेटा कोरोना काल में संक्रमित भी हो गए थे. इस दौरान पति ने उनकी मदद नहीं की, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोर्ट में पत्नी को यह भी आश्वासन दिया गया था कि वह पत्नी को दो करोड़ रुपये देगा, लेकिन यह सब सिर्फ दिखावा था. अब कोर्ट के समक्ष महिला ने यह मांग की है कि उसे पति के घर में जान का खतरा है अथवा उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाए.