इंदौर । विश्व डाक दिवस के मौके पर इंदौर के जीपीओ डाक घर पर डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके तहत आम लोगों को पोस्ट विभाग से जोड़ने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही डाक सप्ताह को लेकर पोस्ट ऑफिस को विशेष तौर पर सजाया गया है.
इंदौर जीपीओ पोस्ट ऑफिस सीनियर पोस्ट मास्टर राजेश कुमावत ने बताया कि, 9 अक्टूबर को हर साल विश्व डाक दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी के चलते इस बार डाक सप्ताह में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं. जिसमें हर दिन अलग-अलग आयोजन किए जा रहे हैं, वहीं 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस 12 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस, 13 अक्टूबर को फिला टेली दिवस, 14 अक्टूबर को व्यवसाय विकास दिवस और 15 अक्टूबर को मेल्स दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
बता दें डाक सप्ताह के दौरान डाक विभाग में पहुंचने वाले लोगों को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. साथ ही डाक विभाग से नए लोगों को जोड़ने के लिए विभिन्न तरह के कैंप भी लगाए जा रहे हैं, ताकि शासन की योजनाओं के बारे में आम जनता तक जानकारी पहुंचाई जा सके, और डाक विभाग से लोगों को जोड़ा जा सके.
वही डाक विभाग के पुराने ग्राहकों को नवीनतम लाभ वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है. और डाक विभाग कार्यालय को विशेष तौर पर सजाया गया है.