इंदौर। जिले के कृषि प्रधान इलाके सांवेर में करीब एक दर्जन से अधिक तालाब हैं, जो भीषण गर्मी के कारण सूख चुके हैं. घटते जलस्तर के कारण अब नए सिरे से तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है, इसके लिए विभिन्न तालाबों का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. इसकी औपचारिक शुरुआत आज संभाग आयुक्त आकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने लसूडिया तालाब के गहरीकरण से कर दी.
मानसून से पहले इन तालाबों के गहरीकरण के बाद इनमें पानी भरने से क्षेत्र के दर्जनों गांव के भूजल स्तर में सुधार हो सकता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान किया, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की.
तुलसी सिलावट ने कहा कि लसूडिया तालाब के साथ निपानिया के तालाब, तलावली चांदा स्थित तालाब और भी अन्य तालाबों का गहरीकरण शुरू कराया जाएगा. जिससे उनमें बारिश के दौरान पर्याप्त पानी भर सके और क्षेत्र में समय रहते जलस्तर का भी प्राकृतिक रूप से सुधार किया जा सके.