ETV Bharat / state

सिरपुर तालाब बनेगा पिकनिक स्पॉट, ग्रीन बेल्ट एरिया से हटाया गया गैरकानूनी निर्माण - INDORE ACTION ON ENCROACHMENT

इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. सिरपुर कैचमेंट एरिया से निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया गया.

INDORE ACTION ON ENCROACHMENT
इंदौर नगर निगम ने की अतिक्रमण पर करवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 5:12 PM IST

Updated : Nov 13, 2024, 5:27 PM IST

इंदौर: नगर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर बने हुए अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 5 दिनों से सिरपुर तालाब के आसपास बने हुए अवैध निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया जा रहा है. वहीं, कुछ रहवासी कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट से स्टे लेकर पहुंचे हैं. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि आगे जो भी न्याय संगत प्रणाली होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

सिरपुर तालाब बनेगा पिकनिक स्पॉट

सबसे स्वच्छ शहर बनने के बाद इंदौर को और भी सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कई मापदंड बनाए गए हैं. जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगाई पुताई के साथ ही तालाबों की सजावट की जा रही है. इसी कड़ी में शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित सिरपुर तालाब पर निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पिकनिक स्पॉट बनाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन वहां पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण बाधा बना हुआ था, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

सिरपुर तालाब के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाया (ETV Bharat)

1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन मकान हटाया

पिछले 5 दिनों में 1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन मकान को हटाया गया. इस मामले को लेकर नगर निगम के भवन अधिकारी अश्विन मेहता ने कहा, "सिरपुर तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया गया है. 3 बाउंड्री वॉल पर न्यायालय का स्टे है, उस पर आगामी तारीख को जो भी न्यायालय का निर्णय होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यदि कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर किया जाता है, जिन्होंने इन्हें अवैध जमीन बेची है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर: नगर निगम द्वारा ग्रीन बेल्ट की जमीनों पर बने हुए अवैध निर्माण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 5 दिनों से सिरपुर तालाब के आसपास बने हुए अवैध निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया जा रहा है. वहीं, कुछ रहवासी कार्रवाई से बचने के लिए कोर्ट से स्टे लेकर पहुंचे हैं. जिस पर अधिकारियों ने बताया कि आगे जो भी न्याय संगत प्रणाली होगी उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

सिरपुर तालाब बनेगा पिकनिक स्पॉट

सबसे स्वच्छ शहर बनने के बाद इंदौर को और भी सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कई मापदंड बनाए गए हैं. जिसके तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगाई पुताई के साथ ही तालाबों की सजावट की जा रही है. इसी कड़ी में शहर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित सिरपुर तालाब पर निगम द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर पिकनिक स्पॉट बनाने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन वहां पर अवैध रूप से किया गया अतिक्रमण बाधा बना हुआ था, जिसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

सिरपुर तालाब के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाया (ETV Bharat)

1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन मकान हटाया

पिछले 5 दिनों में 1 दर्जन से अधिक निर्माणाधीन मकान को हटाया गया. इस मामले को लेकर नगर निगम के भवन अधिकारी अश्विन मेहता ने कहा, "सिरपुर तालाब के कैचमेंट एरिया में निर्माणाधीन मकान और बाउंड्री वॉल को हटाया गया है. 3 बाउंड्री वॉल पर न्यायालय का स्टे है, उस पर आगामी तारीख को जो भी न्यायालय का निर्णय होगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यदि कॉलोनाइजर के खिलाफ एफआईआर किया जाता है, जिन्होंने इन्हें अवैध जमीन बेची है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Nov 13, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.