इंदौर। पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. अपनी ड्यूटी के साथ ही पुलिसकर्मी अपने परिजनों की खुशी का भी ध्यान रख रहे हैं. तुकोगंज थाने में जैसे ही साथी पुलिसकर्मियों को आरक्षक लोकेश की बेटी के जन्मदिन के बारे में पता चला, सभी पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे और बेटी अनुषा से केक कटवाकर और गिफ्ट देकर जन्मदिन मनाया.
इंदौर में लॉकडाउन के चलते पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होटल और धर्मशाला में रुककर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, तो वहीं परिवार भी घरों में रहकर लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहा हैं, लेकिन जब तुकोगंज थाने में पदस्थ आरक्षक लोकेश ने थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास से बिटिया के जन्मदिन मनाने के लिए घर जाने की परमिशन मांगी, तो थाना प्रभारी ने खुद पूरे स्टाफ के साथ आरक्षक गाथे के घर पहुंचकर बिटिया अनुषा का जन्मदिन मनाया. बता दें, आरक्षक लोकेश लॉकडाउन के पहले दिन से अपने घर नहीं गए थे. होटल में रहकर ही थाना क्षेत्र में देर रात तक काम करते हैं. थाना प्रभारी ने पूरे स्टाफ के साथ डीआरपी लाइन पहुंचकर बिटिया का जन्मदिन मनाया. इंदौर में लगातार पुलिस इस तरह की गतिविधियां कर एक दूसरे का हौसला को बढ़ाने में लगी हुई है.