इंदौर। सदर बाजार थाने में तैनात एक पुलिस के जवान का शव उसके ही कमरे में मिला है. जवान की मौत किस वजह से हुई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिसकर्मी काफी दिनों से था बीमार
जूनि इंदौर थाने के पीछे बनी पुलिस लाइन में रहने वाले प्रधान आरक्षक छोटे लाल सोलंकी सदर बाजार थाने में पदस्थ थे, वो ड्यूटी कर अपने घर पहुंचे थे तभी छोटेलाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पास के अस्पताल में उन्हे इलाज के लिए भर्ती करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिसकर्मी के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.