इंदौर। शहर में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद है. इसी कड़ी में एक मामला सामने आया है. इंदौर के कलेक्ट्रेट चौराहे पर एक युवक की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब इस घटना को मॉब लिंचिंग से जोड़कर देखा जा रहा है, जिस समय युवक की पिटाई की जा रही थी उस समय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी करते हुए युवक की पिटाई जारी रखी.
पिटाई के दौरान एक पुलिसकर्मी की एंट्री
वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि कलेक्टोरेट चौराहे पर कुछ लोगों की भीड़ एक युवक को जमकर पीट रही है. युवक को इस कदर पीटा गया कि उसके कपड़े तक फट गए थे. लेकिन इसके पहले की भीड़ उस युवक को पीट-पीटकर मार डालती, उसके जीवन में पुलिसकर्मी हीरो बनकर पहुंच गए और भीड़ से टक्कर लेकर उस युवक को बचा कर थाने ले आए.
रेस्टोरेंट में सरेआम युवक-युवती की पिटाई, CCTV में कैद वीडियो
भीड़ में घुसकर बचाई युवक की जान
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 56 दुकान पर और हर थाना क्षेत्र की पुलिस अलग-अलग इलाकों में सायरन बजाकर लोगों को 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान के प्रति जागरूक कर रहे थे. ठीक उसी समय कलेक्टोरेट के बाहर हेमू कॉलोनी चौराहे पर भीड़ महू नाका के रहने वाले एक युवक की पिटाई करने में लगी थी. ठीक उसी समय रावजी बाजार थाना के सब इंस्पेक्टर आनंद वसुनिया का वहां पहुंचना हुआ. भीड़ द्वारा युवक को पीटता हुआ देख वसुनिया खुद भीड़ के अंदर घुस गए और युवक को बचा लिया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों को समझाइश देना शुरु किया और लोगों को धक्का देकर राजीव से दूर किया. लेकिन हालात ऐसे थे कि आनंद वसुनिया भी अकेले भीड़ को नहीं संभाल पा रहे थे और भीड़ ने पुलिसकर्मी से ही बदसलूकी करने लगे. इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों को वहां पर बुलाया गया और युवक को थाने पहुंचाया गया
मामले में पुलिस की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को भी चिन्हित किया हुआ है, जिन पर कार्रवाई की जाएगी. शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ पुलिस इस मामले को मॉब लीचिंग से भी जोड़ा जा रहा है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन कारणों के चलते यह विवाद हुआ था और किन लोगों ने युवक के साथ में मारपीट की थी.