इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे तीन बदमाशों ने अकेली महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जबकि तीसरे आरोपी को देवास से गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
जांच में पता चला कि पीड़ित महिला कोरोना संक्रमित है. घटना के दौरान वह घर में ही आइसोलेट थी, लेकिन पुलिस ने इस पर यू-टर्न ले लिया हैं. एसपी आशुतोष बागरी का कहना है कि वह पूर्व में कोरोना संक्रमित थी, पर तीन दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. महिला को घर में अकेला देख आरोपियों ने चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पहले लूट फिर किया महिला से गैंगरेप
दरअसल, लसूड़िया थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के घर को तीन बदमाशों ने निशाना बनाया, जहां घर में रखे 50 हजार रुपये सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात को अंजाम दिया, तो वहीं चाकू की नोक पर महिला के साथ गैंगरेप भी कर दिया. जैसे ही महिला ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर तीन आरोपियों को चिन्हित किया. इस पूरे मामले में दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, जबकि तीसरे आरोपी को देवास से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. इस आरोपी पर पुलिस ने बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
कोरोना पॉजिटिव महिला से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, एक फरार
पीड़ित महिला ने दी यह जानकारी
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि देर रात तीनों बदमाशों ने घर में घुसकर 50,000 रुपए सहित अन्य सामानों की चोरी की. साथ ही उसे चाकू की नोक पर बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप भी किया. वहीं महिला ने बताया कि वह कोरोना संक्रमित थी. घर में ही होम क्वारंटाइन थी.
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि जिन आरोपियों ने उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. उनमें से एक आरोपी गंजा हैं. अन्य दो आरोपियों के चेहरे पर नकाब लगा हुआ था.
आरोपी है सगे भाई
इस पूरे मामले में तीनों आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी सगे भाई हैं.