इंदौर। मोस्ट वांटेड आरोपी जीतू सोनी से इंदौर पुलिस पिछले 5 दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है. सोनी का आज रिमांड भी खत्म हो रहा है, उसके पहले जीतू सोनी को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेडिकल के लिए पुलिस एमवाय हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां तकरीबन आधे घंटे तक उसका मेडिकल हुआ और उसके बाद उसे वापस पुलिस थाने पर लेकर पहुंची है.
पिछले 5 दिनों से जीतू सोनी पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. पिछले दिनों उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की थी. जिसकी पूरी वीडियोग्राफी भी इंदौर पुलिस के द्वारा करवाई गई है, जो आज कोर्ट में पेश की जाएगी. वहीं अन्य मामलों में भी जीतू सोनी की रिमांड पुलिस मांग सकती है. फिलहाल दोपहर के बाद उसे इंदौर पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश करेगी, जहां पर 5 दिनों की पूछताछ के साथ ही रिमांड भी मांग सकती.
जीतू सोनी से आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के अधिकारी लगातार पूछताछ में जुटे हुए हैं, कई अहम पूछताछ अभी करना बाकी है. निश्चित तौर पर पुलिस रिमांड लेकर अहम मुद्दों पर जीतू सोनी से पूछताछ करेगी.