इंदौर। कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर में पुलिस सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इसी कड़ी में अल सुबह से ही अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस तैनात होकर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान शहर में ऐसे नजारे सामने आए, जहां कहीं पुलिस बेवजह घूमने वालों से कभी योगा करा रही है तो कभी एक्सरसाइज करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- इंदौर में 27 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या हुई 1681
इसी कड़ी में बुधवार की सुबह बेवजह घूमने वालों पर पुलिसवालों ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे उठक-बैठक लगवाई. बता दें पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने अब ये तरकीब निकाली है.