इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में एक ऐसा ही मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र के सिंगापुर टाउनशिप से आया है, जहां एक युवक द्वारा खुदखुशी की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने समय रहते युवक को रेलवे ट्रैक से उठाकर सही सलामत घर पहुंचाया. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल सिंगापुर टाउनशिप में मौजूद एक युवक ने पुलिस को सूचना दी थी कि रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक आत्महत्या की कोशिश करने की नियत से लेटा हुआ है. सूचना मिलते ही लसूड़िया पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रेलवे ट्रैक पर लेटे युवक को समझाइश देकर हटाया गया. इसके बाद थाने में उसकी काउंसलिंग की गई. इस दौरान पुलिस ने उसकी परेशानियों के बारे में जानकर समाधान निकालने की भी कोशिश की. वहीं घटना की जानकारी लगते ही युवक के परिजन थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने तकरीबन आधे से 1 घंटे काउंसलिंग कर युवक को परिजनों के सुपुर्द किया.
इंदौर पुलिस ने आत्महत्याओं को रोकने के लिए संजीवनी नाम का एक अभियान की भी शुरुआत की है. इस योजना के माध्यम से पुलिस लगातार युवकों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोक रही है. उनकी काउंसलिंग कर समझाइश दे रही है, ताकि आत्महत्याओं के ग्राफ को रोका जा सकें. इस तरह से पुलिस अभी तक कई लोगों की जान बचा चुकी है.