इंदौर। आवाम की समस्याओं और कांग्रेसी नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस धड़ल्ले से कार्रवाई कर रही है, जिससे खफा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आखिरकार मोर्चा संभाल लिया है, इंदौर शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकालकर संभाग आयुक्त को उन्होंने ज्ञापन सौंपा, इस दौरान अंचल के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बीजेपी के इशारे पर काम करना नहीं छोड़ा तो उन्हें आगे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
सबसे जुदा है एमपी! सिद्धू का इस्तीफा-न जिग्नेश-कन्हैया की ताजपोशी आएगी काम, यहां सब हैं सबके
बिना आधार कांग्रेसियों पर FIR ?
मध्यप्रदेश में वर्तमान शिवराज सरकार में करीब छह हजार मामले कांग्रेसी नेताओं पर दर्ज हो चुके हैं, इसमें कई मुकदमे ऐसे हैं, जिनका कोई ठोस आधार भी नहीं है, इंदौर में भी कांग्रेस नेता राजू भदौरिया और अमीनुल खान के खिलाफ दर्ज मुकदमों के कारण स्थानीय नेता काफी नाराज हैं, जिन्होंने आज शहर के पापड़ चौराहे से संभाग आयुक्त कार्यालय तक रैली की शक्ल में प्रदर्शन किया. साथ में राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और विजय लक्ष्मी साधो के अलावा जीतू पटवारी व अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे.
पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों कांग्रेसियों ने सरकार के साथ ही बीजेपी के कई नेताओं पर भी आरोप लगाए हैं. पिछले दिनों कई कांग्रेसी नेताओं पर जिस तरह से प्रकरण दर्ज किए गए हैं, उसे भेदभाव पूर्ण बताते हुए सम्भागयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया है, लेकिन जिस जगह से रैली निकाली गई थी, उस जगह पर कांग्रेसी नेताओं ने बिना अनुमति आयोजन किया था, प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने क्षेत्रीय कांग्रेस नेता सहित अन्य लोगों पर धारा-188 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.
100 कांग्रेसियों पर प्रकरण दर्ज
हीरानगर पुलिस ने चिंटू चौकसे, संजय बाकलीवाल सहित अन्य नेताओं के साथ ही करीब 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा-188 उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है. पिछले दिनों कलेक्टर ने आदेश दिया था कि बिना अनुमति रैली और प्रदर्शन पूरी तरीके से प्रतिबंधित है, पुलिस ने भी धारा-188 के तहत नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में शांति भंग करने की धारा में भी प्रकरण दर्ज किया है क्योंकि प्रशासन ने कांग्रेसियों को रैली की अनुमति नहीं दी थी.
पुलिस की रडार पर कई और कांग्रेसी
सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि प्रशासन की जो गाइडलाइन है, उन्हीं के तहत कांग्रेसी नेताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया है और प्रारंभिक तौर पर कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे, संजय बाकलीवाल सहित 100 से अधिक कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में अन्य नेताओं पर भी प्रकरण दर्ज किया जा सकता है. प्रशासन ने पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई है.