इंदौर। सरकार और प्रशासन लगातार आमजनों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है. वहीं शहर के महू सिमरोल क्षेत्र में आज इंदौर से कुछ लोगों के आने की सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को मिली. जिसके बाद अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि इंदौर के कोयला बाखल क्षेत्र से चार लोग आज सिमरोल पहुंचे थे, सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चारों लोगों की जांच की गई. वहीं साथ ही चारों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन भी किया गया साथ ही प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया गया.
तहसीलदार सुनील जायसवाल के अनुसार सूचना मिलने पर टीम पहुंची थी, वहीं 2 लोगों के विरुद्ध पूरे मामले में धारा 144 का उल्लंघन करने पर FIR दर्ज की गई है वहीं उन्हें होम क्वोरेंटाइन भी किया गया है.