ETV Bharat / state

बिना अनुमति प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों कांग्रेसियों के खिलाफ मामला दर्ज - इंदौर न्यूज

इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने 200 से ज्यादा कांग्रेसियों पर मामला दर्ज किया है.

Performance of congressmen
कांग्रेसियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:46 AM IST

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है और कई क्षेत्रों में अब भी मरीज मिल रहे हैं, लेकिन इस संकट काल में भी पार्टियां प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया था. जिस पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

शशिकांत कनकने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे पर बिना अनुमति प्रदर्शन करना कांग्रेसियों को महंगा पड़ गया, पुलिस ने आयोजकों सहित 200 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, लगभग आधा दर्जन गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस आयोजन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिरकत की थी. अब तक पुलिस ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा या नहीं. हालांकि, इससे पहले राजवाड़ा पर प्रदर्शन करने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था, शायद यही वजह है कि वो सीधे तौर पर इस प्रदर्शन में ठीक उस वक्त शामिल नहीं हुए थे, जब पुतला दहन किया जा रहा था. जीतू पटवारी प्रदर्शन में सबसे पीछे चल रहे थे और कुछ देर बाद अचानक गायब भी हो गए थे.

बहरहाल पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर इस बात की तस्दीक कर रही है कि प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सहित और कौन शामिल हुआ था. साथ ही इतनी बड़ी भीड़ जुटाने और प्रदर्शन पर ये भी तय माना जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. लेकिन कांग्रेस ने बाकायदा टेंट लगाकर प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटाई थी, इस दौरान यदि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया होता तो ये हालात ही निर्मित नहीं होते.

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण का दौर जारी है और कई क्षेत्रों में अब भी मरीज मिल रहे हैं, लेकिन इस संकट काल में भी पार्टियां प्रदर्शन करने से बाज नहीं आ रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के क्षेत्र क्रमांक दो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति प्रदर्शन किया था. जिस पर पुलिस ने कर्रवाई करते हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर लिया है.

शशिकांत कनकने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

इंदौर के परदेशीपुरा चौराहे पर बिना अनुमति प्रदर्शन करना कांग्रेसियों को महंगा पड़ गया, पुलिस ने आयोजकों सहित 200 से अधिक लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, लगभग आधा दर्जन गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस आयोजन में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिरकत की थी. अब तक पुलिस ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा या नहीं. हालांकि, इससे पहले राजवाड़ा पर प्रदर्शन करने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था, शायद यही वजह है कि वो सीधे तौर पर इस प्रदर्शन में ठीक उस वक्त शामिल नहीं हुए थे, जब पुतला दहन किया जा रहा था. जीतू पटवारी प्रदर्शन में सबसे पीछे चल रहे थे और कुछ देर बाद अचानक गायब भी हो गए थे.

बहरहाल पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर इस बात की तस्दीक कर रही है कि प्रदर्शन में पूर्व मंत्री सहित और कौन शामिल हुआ था. साथ ही इतनी बड़ी भीड़ जुटाने और प्रदर्शन पर ये भी तय माना जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. लेकिन कांग्रेस ने बाकायदा टेंट लगाकर प्रदर्शन के लिए भीड़ जुटाई थी, इस दौरान यदि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया होता तो ये हालात ही निर्मित नहीं होते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.