ETV Bharat / state

अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, मौके से 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 की तलाश - अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर छापा

इंदौर की खुडैल पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. मौके से बड़ी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री भी मिली है.

police raid on illegal raw liquor factory in indore
अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:35 PM IST

इंदौर। जिले में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की खुडैल पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है. मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि एक आरोपी भाग भी निकला है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहे थे. वहीं पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कच्ची शराब बनाते पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

दरअसल, इन्दौर की खुडैल पुलिस को मुखबिर ने अवैध कच्ची शराब बनाने के कारखाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने करीब आठ दिन तक ग्रामीणों की ड्रेस में विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जंगल तक में पुलिसकर्मी डटे रहे. वहीं जब पुलिस को दोबारा सूचना मिली कि एक जंगल के क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है. वैसे ही पुलिस ने योजना बनाई. और कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ 3 आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि एक आरोपी फरार भी है जिसकी तलाश की जा रही है. यह सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं और समय-समय पर कच्ची शराब के कारखाने को बंद कर देते थे ताकि किसी को शक न हो.

अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

मौके से सामान भी जब्त

कार्रवाई के दौरान मौके से काफी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सामग्री भी मिली है. इस दौरान करीब 230 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जब्त की गई. शराब बनाने के उपकरण और लोहे के ड्रम भी जब्त किए गए हैं. शराब बनाने के लिए 5 किलो यूरिया, 50 ग्राम हरिया थोथा और 22 प्लास्टिक के ड्रमों में घोल भी मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

11 लाख से ज्यादा की अंग्रेजी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार, राजस्थान से लाई जा रही थी शराब

आरोपियों पर रासुका की करवाई

मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है. वहीं एक आरोपी जो फरार है उसकी तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान भरत जितेन और बंटी नामक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़ाए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

इंदौर। जिले में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की खुडैल पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश दी. इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री जब्त की गई है. मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि एक आरोपी भाग भी निकला है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी लंबे समय से कच्ची शराब बेच रहे थे. वहीं पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है.

कच्ची शराब बनाते पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

दरअसल, इन्दौर की खुडैल पुलिस को मुखबिर ने अवैध कच्ची शराब बनाने के कारखाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने करीब आठ दिन तक ग्रामीणों की ड्रेस में विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से लेकर जंगल तक में पुलिसकर्मी डटे रहे. वहीं जब पुलिस को दोबारा सूचना मिली कि एक जंगल के क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का कारखाना संचालित हो रहा है. वैसे ही पुलिस ने योजना बनाई. और कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथ 3 आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि एक आरोपी फरार भी है जिसकी तलाश की जा रही है. यह सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं और समय-समय पर कच्ची शराब के कारखाने को बंद कर देते थे ताकि किसी को शक न हो.

अवैध कच्ची शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

मौके से सामान भी जब्त

कार्रवाई के दौरान मौके से काफी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने की सामग्री भी मिली है. इस दौरान करीब 230 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जब्त की गई. शराब बनाने के उपकरण और लोहे के ड्रम भी जब्त किए गए हैं. शराब बनाने के लिए 5 किलो यूरिया, 50 ग्राम हरिया थोथा और 22 प्लास्टिक के ड्रमों में घोल भी मिला है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया.

11 लाख से ज्यादा की अंग्रेजी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार, राजस्थान से लाई जा रही थी शराब

आरोपियों पर रासुका की करवाई

मामले में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उन पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है. वहीं एक आरोपी जो फरार है उसकी तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई जारी है. पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान भरत जितेन और बंटी नामक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पकड़ाए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.