ETV Bharat / state

एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस का छापा, 8 आरोपी गिरफ्तार - Indore Crime Branch

एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है, जहां 6 कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Police raid on advisory company
एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस का छापा
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:04 PM IST

इंदौर। एडवाइजरी कंपनी ने पिछले दिनों एक के बाद एक एडवाइजरी फर्म पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस पूरी कार्रवाई में इंदौर क्राइम ब्रांच को कई तरह की अनियमितताएं मिली, जिस पर पुलिस ने 6 कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

क्राइम ब्रांच ने 25 जुलाई यानि शनिवार को शहर के विजय नगर और लसूड़िया थाना क्षेत्र की कई एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. दरअसल डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ 9 कंपनियों पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी. वहां पर कई तरह की अनियमितताएं मिली थी. देर रात तक चली कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने 6 कंपनी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जिन कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, वह बड़ी मात्रा में लोगों को निवेश के नाम पर लाखों रुपये ठग रहे थे. इस तरह से जमकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

यह आरोपी जिन लोगों को अपना शिकार बनाते थे, वह दूसरे प्रदेशों के होते थे, जहां फोन के माध्यम से अलग-अलग तरह से निवेश के नाम पर ठगते थे. इस तरह से उन्होंने कई लोगों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए ठग लिया. वहीं पिछले काफी दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं आने वाले समय में और भी कई एडवाइजरी कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी.

इंदौर। एडवाइजरी कंपनी ने पिछले दिनों एक के बाद एक एडवाइजरी फर्म पर छापेमार कार्रवाई की थी. इस पूरी कार्रवाई में इंदौर क्राइम ब्रांच को कई तरह की अनियमितताएं मिली, जिस पर पुलिस ने 6 कंपनियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले की बारीकी से जांच की जा रही है.

क्राइम ब्रांच ने 25 जुलाई यानि शनिवार को शहर के विजय नगर और लसूड़िया थाना क्षेत्र की कई एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया था. दरअसल डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ 9 कंपनियों पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी थी. वहां पर कई तरह की अनियमितताएं मिली थी. देर रात तक चली कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच ने 6 कंपनी संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

जिन कंपनियों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, वह बड़ी मात्रा में लोगों को निवेश के नाम पर लाखों रुपये ठग रहे थे. इस तरह से जमकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

यह आरोपी जिन लोगों को अपना शिकार बनाते थे, वह दूसरे प्रदेशों के होते थे, जहां फोन के माध्यम से अलग-अलग तरह से निवेश के नाम पर ठगते थे. इस तरह से उन्होंने कई लोगों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए ठग लिया. वहीं पिछले काफी दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं आने वाले समय में और भी कई एडवाइजरी कंपनियों पर छापेमार कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.