इंदौर। कोरोना का कहर इंदौर में लगातार जारी है. इसी कड़ी में इंदौर वन विभाग भी सख्ती से लॉकडाउन का पालन करवा रहा है. शहर की सीमाओं पर भी जांच जारी है. लॉकडाउन का पालन करवाने की जवाबदारी पुलिस ने संभाल रखी है. वहीं बाहरी सीमाओं से कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर और बाहर जाने की जिम्मेदारी वन विभाग ने संभाल रखी है.
वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जल्दी सुबह से ही इन्दौर की विभिन्न सीमाओं के चेकिंग पॉइंट पर तैनात हो जाते हैं और हर एक गाड़ी की चेकिंग की जाती है. लॉकडाउन का पालन नही करने वालों को मौके पर ही उठक-बैठक की सजा दी जाती है. अधिकारी काफी सतर्कता से ड्यूटी कर रहे हैं.
वाहनों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के बाद ही इन्हें शहर के अंदर आने दिया जा रहा है. शहर के बाहर उन्हीं लोगों को जाने दिया जाता है, जिनकों प्रशासन ने पास दिए हैं.