ETV Bharat / state

Hawala Money! चेकिंग के दौरान पुलिस को मिले 30 लाख रुपये नकद, दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:43 AM IST

इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने एक्टिवा सवार दो युवकों को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से तीस लाख रूपए बरामद किए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Rs 30 lakh cash from Activa
30 लाख रुपये नकद बरामद

इंदौर। पुलिस कोरोना कर्फ्यू के दौरान वाहन चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने एक एक्टिवा सवार दो युवकों को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से तीस लाख रूपए बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने एक्टिवा सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

30 लाख रुपये नकद बरामद

तलाशी में मिल 30 लाख रुपये

इंदौर में शनिवार- रविवार कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस विजय नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है. जब विजय नगर थाना पुलिस ने एक्टिवा सवार दो युवकों को रोककर, जब एक्टिवा की तलाशी ली गई, तो उसमें 30 लाख रूपए मिले. जब पुलिस ने दोनों युवकों से इन पैसों के बारे में पूछा तो कोई भी युवक पुलिस के सवालों का जबाव नहीं दे पाया.

सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे विदिशा के Junior Doctors, जाने से पहले डीन को सौंपा ज्ञापन

पकड़े गए आरोपी राजस्थान के

पुलिस ने आरोपी रमेश और हेमराज उर्फ दिलीप को गिरफ्तार किया है, ये दोनों राजस्थान के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इन रुपयों को हवाला से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है.

Kitty Party में सहेली के पैसे चुराते दिखी युवती, फुटेज में खुलासा

कर्फ्यू के दौरान दूसरी घटना

जिस तरह का इंदौर की विजय नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 30 लाख रुपए नगद ले जाते हुए तो एक्टिवा सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उस तरह से राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने भी पिछले दिनों कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही लाखों रुपया नगर ले जाते हुए एक कार चालक को भी गिरफ्तार किया था. इंदौर में हवाला के बड़े बड़े कारोबारी बैठे हैं जो कोरोना काल में भी बड़ी मात्रा में हवाला के पैसा को इधर से उधर करने की फिराक में हैं.

Vijayanagar Police Station
विजयनगर थाना पुलिस

राजस्थान- गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़ी हो सकती है लिंक

इस पूरे मामले में जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस यह सम्भवना व्यक्त कर रही है कि यह पैसा राजस्थान के किसी व्यापारी का हवाला का पैसा हो सकता है. पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है लेकिन यह भी संभावना व्यक्त की जा सकती है कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में राजस्थान के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के भी कुछ आरोपी पकड़ में आ सकते हैं. क्योंकि हवाला के अधिकतर लिंक महाराष्ट्र और गुजरात के रहते हैं क्योंकि इंदौर में अभी तक जितना भी हवाला का पैसा पकड़ाया है. वह महाराष्ट्र और गुजरात से कनेक्शन से संबंधित ही पकड़ाया है.

इंदौर। पुलिस कोरोना कर्फ्यू के दौरान वाहन चेकिंग कर रही है. इसी कड़ी में इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस ने एक एक्टिवा सवार दो युवकों को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उनके पास से तीस लाख रूपए बरामद किए. जिसके बाद पुलिस ने एक्टिवा सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

30 लाख रुपये नकद बरामद

तलाशी में मिल 30 लाख रुपये

इंदौर में शनिवार- रविवार कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस विजय नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है. जब विजय नगर थाना पुलिस ने एक्टिवा सवार दो युवकों को रोककर, जब एक्टिवा की तलाशी ली गई, तो उसमें 30 लाख रूपए मिले. जब पुलिस ने दोनों युवकों से इन पैसों के बारे में पूछा तो कोई भी युवक पुलिस के सवालों का जबाव नहीं दे पाया.

सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे विदिशा के Junior Doctors, जाने से पहले डीन को सौंपा ज्ञापन

पकड़े गए आरोपी राजस्थान के

पुलिस ने आरोपी रमेश और हेमराज उर्फ दिलीप को गिरफ्तार किया है, ये दोनों राजस्थान के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इन रुपयों को हवाला से जोड़कर देख रही है. पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी है.

Kitty Party में सहेली के पैसे चुराते दिखी युवती, फुटेज में खुलासा

कर्फ्यू के दौरान दूसरी घटना

जिस तरह का इंदौर की विजय नगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 30 लाख रुपए नगद ले जाते हुए तो एक्टिवा सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उस तरह से राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने भी पिछले दिनों कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही लाखों रुपया नगर ले जाते हुए एक कार चालक को भी गिरफ्तार किया था. इंदौर में हवाला के बड़े बड़े कारोबारी बैठे हैं जो कोरोना काल में भी बड़ी मात्रा में हवाला के पैसा को इधर से उधर करने की फिराक में हैं.

Vijayanagar Police Station
विजयनगर थाना पुलिस

राजस्थान- गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़ी हो सकती है लिंक

इस पूरे मामले में जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह राजस्थान के रहने वाले हैं. पुलिस यह सम्भवना व्यक्त कर रही है कि यह पैसा राजस्थान के किसी व्यापारी का हवाला का पैसा हो सकता है. पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है लेकिन यह भी संभावना व्यक्त की जा सकती है कि इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में राजस्थान के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के भी कुछ आरोपी पकड़ में आ सकते हैं. क्योंकि हवाला के अधिकतर लिंक महाराष्ट्र और गुजरात के रहते हैं क्योंकि इंदौर में अभी तक जितना भी हवाला का पैसा पकड़ाया है. वह महाराष्ट्र और गुजरात से कनेक्शन से संबंधित ही पकड़ाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.