इंदौर। शहर के भंवर कुआं थाना पुलिस ने क्वीन स्पा सेंटर पर दबिश देकर 5 युवक और 5 युवतियों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है. वहीं स्पा सेंटर की महिला संचालक फरार हो गई है, जिसकी तलाश जारी है.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच और भंवर कुआं थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में युवक-युवतियों समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इस सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. वहीं स्पा सेंटर की महिला संचालक फरार हो गई है, जिसकी तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की संचालक ने युवाओं को झांसा देने के लिए कुछ जगह विज्ञापन भी दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पकड़े गये युवक-युवतियां इंदौर के रहवासी बताए जा रहे हैं. अब पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई है, जो इस मामले में लिप्त हैं.