इंदौर। विजय नगर पुलिस ने पिछले दिनों ड्रग्स तस्करी के मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई थी. शुक्रवार को रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया था. जहां सभी आरोपियों को कोर्ट ने जेल पहुंचा दिया है. कोर्ट ने आंटी सहित चार आरोपियों को एक बार फिर पुलिस को रिमांड पर सौंपा है.पुलिस को 24 दिसंबर तक के लिए रिमांड मिली है, अन्य 4 आरोपियों की 22 दिसंबर तक के लिए रिमांड मिली है. इस दौरान पुलिस अलग-अलग तरह से जांच में जुटी हुई है.
ड्रग्स तस्करी के मामले में पुलिस ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस को आंटी की रिमांड 24 दिसंबर तक के लिए मिली है, तो वहीं जोजो उर्फ सोहन सहित तीन आरोपियों की रिमांड 22 दिसंबर तक के लिए मिली है. इस दौरान पुलिस इन सभी आरोपियों से एक बार फिर बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है. आरोपियों ने पुलिस को पहले जो ठिकाने बताए हैं, उसकी भी एक बार फिर तस्दीक करने के लिए आरोपियों के साथ कई जगह पर जा सकती है.
बाग्लादेशी की अभिनेत्री भी जुड़ी थी इन तस्करों से
पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया है कि बांग्लादेश की कई अभिनेत्रियां जो बी ग्रेड व सी ग्रेट फिल्म की अभिनेत्रियां हैं. वह भी इस गिरोह से जुड़ी हुई थीं और समय-समय पर वह इंदौर आती थी. कई तरह के कामों को करके वापस बांग्लादेश रवाना हो जाती थीं. पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि इंदौर सहित प्रदेश व देश के कई खदान व खनन माफिया इन लोगों के कस्टमर हुआ करते थे. जो समय-समय पर रशियन लड़कियां व बांग्लादेशी अभिनेत्रियों की डिमांड करते थे. जिन्हें यह उपलब्ध करवाने का काम करते थे. इनके बारे में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि खदान व खनन माफिया लड़कियों के अलावा ड्रग्स की भी डिमांड करते थे, जो उन्हें उपलब्ध करवाया जाता था. पुलिस को कई लोगों की जानकारी मिली है, जिनका समय आने पर खुलासा किया जाएगा. फिलहाल पुलिस इस पूरे ही मामले में चुप्पी साधे हुए है.