इंदौर। पुलिस ने साल 2019 में भू-माफिया बॉबी छाबड़ा के ऊपर एक के बाद एक कई कार्रवाई को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस को विभिन्न तरह के दस्तावेज भी मिले थे और दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने सहकारिता विभाग से विभिन्न तरह की जानकारी मांगी थी, लेकिन सहकारिता विभाग ने किसी तरह की कोई जानकारी इंदौर पुलिस को नहीं दी थी. इसी आधार पर भवरकुआं पुलिस ने पश्चिम एसपी से अनुमति ली और अनुमति मिलने के बाद बॉबी छाबड़ा के खिलाफ दर्ज मामले में उसे क्लीन चिट दे दी गई है.
कुख्यात भू-माफिया है बॉबी छाबड़ा
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इशारे में बॉबी छाबड़ा पर पुलिस ने कई कार्रवाई को अंजाम दिया था. वहीं बॉबी छाबड़ा के खिलाफ पुलिस को जानकारी मिली थी कि उसने गृह निर्माण संस्था में जमकर हेराफेरी कर कई लोगों से धोखाधड़ी की है. इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने बॉबी छाबड़ा के खिलाफ शिकंजा कसा और उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था, लेकिन सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को विभिन्न तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई. जिसके कारण बॉबी छाबड़ा को सहकारिता विभाग की ओर से क्लीन चिट मिल गया और उसी क्लीन चिट के आधार पर पुलिस ने भी उसके ऊपर दर्ज केसों में खात्मे की तैयारी कर ली.
फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस एक बार फिर भू-माफिया बॉबी छाबड़ा पर कार्रवाई कर सकती है, वहीं जिस तरह से सहकारिता विभाग विभिन्न तरह के दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं करा रहा है उसको देखते हुए सहकारिता विभाग के अधिकारियों पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई हो सकती है.