इंदौर । जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुए फर्जी गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में फरियादी खुद ही आरोपी बन गए. फिलहाल पुलिस आरोपी पति-पत्नी की तलाश में जुटी हुई है. दरअसल पिछले हफ्ते फरियादी इमरान खान और उसकी पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पड़ोसी समीर और एक अन्य साथी ने उनपर हमला किया है और जान से मारने के लिहाज से गोली भी चलाई जो इमरान के पैर में लगी.
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच की और आरोपी समीर से पूछताछ की तो उसने खुद को धार में होना बताया. उसकी मोबाइल लोकेशन भी धार ही की निकली. वहीं सीसीटीवी फुटेज के जरिए से भी क्लियर हुआ कि आरोपी समीर धार में ही था.
गोली कांड को समीर ने अंजाम नहीं दिया, वहीं पुलिस ने फरियादी इमरान खान के साथियों पर नजर रखी, जिसमें यह खुलासा हुआ कि मामले वाली रात को वह दोस्तों के साथ था. फरियादी के साथियों को चंदननगर पुलिस ने जब कढ़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और पूरे मामले को अंजाम देना स्वीकार किया.
वहीं मामले को लेकर पड़ोसी को फंसाने की बात कही, जांच के बाद पुलिस ने पूरे मामले में इमरान के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इमरान पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है. आरोपी को जल्दी गिरफ्तार करने की बात की जा रही है.
बता दें कि दंपति का पारिवारिक विवाद था और उसी विवाद के चलते फर्जी गोलीकांड को अंजाम दिया गया था. अनलॉक होते ही इंदौर शहर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. देखना होगा कि पुलिस ऐसे फर्जी मामलों की तफ्तीश किस तरह से करती है और पूरे ही मामले में फरियादी को न्याय किस तरह से देती है.