इंदौर : जिले के हातोद थाना क्षेत्र में खेत में खून से लथपथ शव पुलिस ने बरामद किया था. अब पुलिस ने इस मामले में 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी.
गला रेतकर युवक की हत्या
दरअसल हत्या का पूरा मामला हतोद थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान जीवन चौधरी निवासी गांव हातोद के रूप में हुई थी. वही युवक का गला रेतकर हत्या को अंजाम दिया गया है. आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते एक 22 साल के युवक ने जीवन चौधरी की धारदार हथियार से हत्या की थी. वहीं आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जीवन चौधरी को देर रात खेत मे मिलने के लिए बुलवाया था जिसके बाद प्रेमिका की बात पर मृतक और आरोपी का विवाद हो गया था. जिसके बाद युवक ने जीवन चौधरी की हत्या कर दी.
प्रेम प्रसंग में हत्या
पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लिया है. मृतक की पत्नी और युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि पत्नी ने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को हत्या के लिए कहा था. इसके बाद प्रेमी ने योजनाबद्ध तरीके से पति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी पति को भी लग गई थी और कई बार प्रेम प्रसंग के चलते पति-पत्नी में विवाद भी होते रहते थे.