ETV Bharat / state

एमवाय अस्पताल से नवजात चोरी होने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में के एमवाय अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना के 24 घंटे बाद भी अब तक पुलिस को किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली है.

INDORE
नवजात चोरी
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:11 AM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में के एमवाय अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना के 24 घंटे बाद भी अब तक पुलिस को किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली है. चोरी की वारदात के CCTV फुटेज भी सामने आए थे. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. इसके बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस महज लगातार परिजनों को आश्वासन दे रही है.

इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने इंदौर डीआईजी को भी ज्ञापन सौंपा है, और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. इंदौर डीआईजी का भी कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और सीएसपी स्तर के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है, जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी.

दरअसल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में रविवार शाम को एक दिन का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था. बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. उसके अनुसार बच्चे को एक अज्ञात महिला लेकर गई है. संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध की तलाश में जुटी है. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

सोमवार को हुई थी चोरी

परिजनों के मुताबिक पंचम की फेल निवासी रानी को दर्द होने पर शनिवार रात 2 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सुबह करीब 5 बजे रानी ने एक नवजात को जन्म दिया. अच्छे से डिलीवरी होने पर परिवार के सभी सदस्य घर चले गए. शाम को साढ़े 7 बजे अस्पताल में मौजूद परिजनों ने फोन पर बताया कि, नवजात कहीं नहीं दिख रहा है. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की वारदातें

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. बच्चा चोर गैंग से एमवाय हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी भी मिले हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार भी किया था, अब एक बार फिर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में बच्चा चोरी की घटना सामने आई है, तो पुलिस वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

फिलहाल इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल से जिस तरह से एक नवजात बच्चे को चुराने की घटना सामने आई है. उससे हॉस्पिटल की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है. वहीं इंदौर के हॉस्पिटल में तकरीबन 60 से अधिक गार्ड प्राइवेट कंपनी के तैनात हैं. जो कई तरह की व्यवस्थाओं को संभालते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटना कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में के एमवाय अस्पताल से बच्चा चोरी की घटना के 24 घंटे बाद भी अब तक पुलिस को किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली है. चोरी की वारदात के CCTV फुटेज भी सामने आए थे. जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. इसके बावजूद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस महज लगातार परिजनों को आश्वासन दे रही है.

इस पूरे मामले को लेकर परिजनों ने इंदौर डीआईजी को भी ज्ञापन सौंपा है, और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. इंदौर डीआईजी का भी कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और सीएसपी स्तर के अधिकारियों को पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है, जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी.

दरअसल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में रविवार शाम को एक दिन का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया था. बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था. उसके अनुसार बच्चे को एक अज्ञात महिला लेकर गई है. संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. इसके बाद से पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध की तलाश में जुटी है. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.

सोमवार को हुई थी चोरी

परिजनों के मुताबिक पंचम की फेल निवासी रानी को दर्द होने पर शनिवार रात 2 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सुबह करीब 5 बजे रानी ने एक नवजात को जन्म दिया. अच्छे से डिलीवरी होने पर परिवार के सभी सदस्य घर चले गए. शाम को साढ़े 7 बजे अस्पताल में मौजूद परिजनों ने फोन पर बताया कि, नवजात कहीं नहीं दिख रहा है. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे.

पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की वारदातें

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है. बच्चा चोर गैंग से एमवाय हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी भी मिले हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार भी किया था, अब एक बार फिर इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में बच्चा चोरी की घटना सामने आई है, तो पुलिस वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ ही कर्मचारियों से भी पूछताछ कर सकती है.

फिलहाल इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल से जिस तरह से एक नवजात बच्चे को चुराने की घटना सामने आई है. उससे हॉस्पिटल की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है. वहीं इंदौर के हॉस्पिटल में तकरीबन 60 से अधिक गार्ड प्राइवेट कंपनी के तैनात हैं. जो कई तरह की व्यवस्थाओं को संभालते हैं, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटना कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.