इंदौर। सोमवार से स्कूलों का नया सत्र शुरू हो चुका है. वहीं इंदौर पुलिस भी हादसों से सबक लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है. सोमवार को पुलिस ने शहर के चर्च गेट चौराहे पर स्कूली बसों की चेकिंग की और बस चालकों को समझाइश भी दी.
वहीं पुलिस ने स्कूल बस के लाइसेंस सहित कई जरूरी दस्तावेजों की जांच की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिन बसों की फिटनेस खराब थी, उन बसों को जब्त कर लिया.
डीएसपी ट्रेैफिक बंसत कुमार कोल का कहना है कि इंदौर ट्रैफिक पुलिस का यह ये अभियान लगातार जारी रहेगा. इसे लेकर एक टीम भी पुलिस ने बनाई है, जो रोज सुबह इन स्कूल बसों पर कार्रवाई करेगी.