इंदौर। शहर की राजेंद्र नगर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवकों के द्वारा तलवार के माध्यम से केक काटकर जन्मदिन मनाने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन उसके पहले ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. वहीं पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के भीलखेड़ी में रहने वाले आनंद बोरासी अपने साथियों के साथ जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहा था. वहीं मुखबिर ने पुलिस को यह भी बताया कि आनंद बोरासी तलवार के माध्यम से केक काटने की तैयारी कर रहा है, अतः सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं बताया जा रहा है कि आनंद बोरासी के कुछ आपराधिक रिकॉर्ड भी है और वह क्षेत्र में धौस जमाने के लिए इस तरह से केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाला था, फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से पूछताछ में जुटी हुई है.
पुलिस पहले भी ऐसे बदमाशों पर कर चुकी है कार्रवाई
पुलिस पहले भी ऐसे आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. वहीं सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिए हथियार के माध्यम से क्षेत्र में धौस जमाने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने चिन्हित कर सलाखों के पीछे पहुंचा है. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है, उनके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है.
इंदौर पुलिस लगातार ऐसे कई और आरोपियों को चिन्हित कर रही है जो इस तरह से सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करते हैं. पुलिस पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल में भी जुटी हुई है.