इंदौर। जिला पुलिस लगातार उपचुनाव को देखते हुए विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रही है, इसी कड़ी में गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में ही मौजूद एक रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेंट पर दबिश दी और 27 से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस लगातार गुंडे बदमाशों और अवैध कार्य में लिप्त लोगों की धरपकड़ में जुटी हुई है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई की है. पुलिस ने जब रेस्टोरेंट पर दबिश डाली तो वहां पर 27 जुआरी जुआ खेलते हुए पुलिस को मिले. जहां पुलिस ने 27 आरोपियों को पकड़ा है.
वहीं आरोपियों के पास से विभिन्न तरह की ताश की गड्डियां और 51 हजार नकद भी बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि जिस रेस्टोरेंट में आरोपी अवैध तरीके से जुआ खेल रहे थे उसके संचालक के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है, और उसकी तलाश की जा रही है.
जबलपुर: कछपुरा ब्रिज के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने एक साथ इतने ज्यादा जुआरियों को एक ही जगह से गिरफ्तार किया है. यह गांधीनगर पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, इसके पहले चंदननगर पुलिस ने भी एक साथ 40 से अधिक जुआरियों को पकड़कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.