इंदौर। पिछले दिनों भंवरकुआं क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी गुड़गांव में छुपे हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुड़गांव से गिरफ्तार किया और उनके पास से दो लाख रुपये जब्त किए.
भंवरकुआ का थाना क्षेत्र में दो आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात को अंजाम देते हैं दोनों आरोपी सीसीटीवी में कैद हुए थे. सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. घटना के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.