इंदौर। शहर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने रोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है. जिन क्षेत्रों में बदमाशों ने आतंक मचा रखा था, पुलिस ने उन इलाकों से ही उनका जुलूस निकाला और व्यापारियों से माफी भी मंगवाई.
पुलिस ने जिस तरह से 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार किया, उसे क्षेत्र के रहवासियों का पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है. लोगों का कहना है कि पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की, जिससे आने वाले समय में घटनाओं में रोक लगेगी. लोगों ने इस कार्रवाई के लिए पुलिस को धन्यवाद भी दिया.
फिलहाल घटना सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के सवाल भी उठे थे, लेकिन जिस तरह से पुलिस ने मात्र 24 घंटों के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उससे रहवासियों में पुलिस के प्रती भरोसा बढ़ा है.