इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई हत्या की घटना मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. घटना का एक आरोपी फरार था, जिसे द्वारकापुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
इंदौर जिले के मानपुर में हत्या कर आरोपियों द्वारी हत्या को सड़क हादसे का रूप देने के अपराध में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , बाकि अन्य चार आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपियों ने पैसो के लिए हत्या की योजना बनाई थी. पुलिस आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
27 अक्टूबर को हुई थी हत्या
इंदौर जिले के मानपुर में 27 अक्टूबर को एक घटना सामने आई थी. जहां आरोपियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को एक सड़क हादसा बताकर मानपुर थाने में एक्सीडेंट की सूचना दी थी. घटना के बाद द्वारकापुरी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि हत्या को सड़क हादसे का रूप दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच की .जिसमें यह हत्या का मामला होना पाया. जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब से आरोपी शैलेष गोयल फरार था. जिसे पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है.