इंदौर। शहर की जुनी इंदौर पुलिस ने एक ऐसे तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार किया है, जो तंत्र-मंत्र के नाम पर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस ने आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.
जुनी थाना क्षेत्र के गुलजार कॉलोनी में रहने वाला असफाक बाबा परेशान लोगों की मजबूरी का फायदा उठाता है और तंत्र मंत्र के बहाने लोगों को चूना लगाता है. जब एक युवती कमर के दर्द का इलाज कराने बाबा के पास पहुंची तो बाबा उसे अकेला देख गंदी हरकतें करना शुरू कर दिया, तब पीड़िता डर के चलते कुछ नहीं बोली.
जब पीड़िता घर पहुंची तो उसने परिजनों को पूरी घटना बताई. जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. सोमवार को पुलिस ने तांत्रिक बाबा को गिरफ्तार कर लिया है.