इंदौर। बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश हथियार दिखाकर i phone लूटते थे. इनमें से एक खरीदार व दुकानदार है. पकड़े गए आरोपी से दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज के सामने का है. यहां फरियादी मोहित जैन अपने घर जा रहे थे. जहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोहित का रास्ता रोक औऱ हथियार की नोक पर मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया.
बदमाशों से पूछताछ जारी : पुलिस ने तीनों बदमाशो की पहचान कर आरोपी अजय उर्फ अज्जू, प्रिंस औऱ इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. जहां आरोपी द्वारा फोन को मोबाइल दुकान दार इमरान को बेच दिया था. वहीं, शुभम नामक आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी नशे के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. फिलहाल आरोपियों से अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है. उप निरीक्षक तिलक करोले का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस पकड़े गए आरोपियो से पूछताछ में जुटी हुई है. जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं.
ब्राउन शुगर के साथ आरोपी गिरफ्तार : ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है. तस्कर रतलाम से लाकर इंदौर में ब्राउन शुगर बेचने का काम कर रहा था. एरोड्रम थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर बिहार कॉलोनी के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए आया हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से हेमंत गौड़ निवासी कमाठीपुरा को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई, जिसमें 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. एएसपी राजीव भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.