इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है. इसी कड़ी में इंदौर में कोरोना के सबसे ज्यादा केसेस देखने को मिल रहे हैं. वहीं पुलिस भी सख्ती से लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. इस दौरान इंदौर जिले की सीमा पर चेकिंग की सख्ती बढ़ा दी गई है. वहीं जांच के दौरान इंदौर नगर निगम की टी शर्ट में एक युवक को पकड़ा गया है. जिसके पास से पुलिस ने सब्जी के साथ शराब को जब्त किया है.
घटना रविवार सुबह की है जहां इंदौर जिले की सीमा पर पुलिसकर्मी जांच पड़ताल में जुटे हुए थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर इंदौर नगर निगम की टी शर्ट पहने युवक को पुलिस ने जब रोका और उसकी जांच पड़ताल की तो युवक के बैग में शराब की बोतलें और सब्जी, फल मिलें. जिससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि युवक नगर निगम की टी शर्ट पहनकर शराब खरीदने के लिए दूसरे जिले में गया था.
इंदौर में लगातार निगम के कर्मचारी अवैध तरीके से शराब खरीदने का काम कर रहे हैं, वहीं एक और मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस और नगर निगम इस मामले की जांच में जुट गए हैं. वीडियो सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.